पंकज आडवाणी ने 'विश्व बिलियर्डस चैंपियनशिप' खिताब किया अपने नाम
स्नूकर और बिलियर्ड्स के भारतीय खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने फाइनल में सिंगापुर के पीटर गिलक्रिस्ट को हराकर 11वीं बिलियर्डस चैंपियनशिप जीत ली है।
दिग्गज पंकज आडवाणी 16वीं बार बने वर्ल्ड चैंपियन ने फाइनल में सिंगापुर के पीटर गिलक्रिस्ट को हराकर 11वीं बिलियर्डस (150 से अधिक के प्रारूप) चैंपियनशिप जीत ली है। आडवाणी ने कई विश्व चैंपियनशिप के विजेता गिलक्रिस्ट को फाइनल में 6-3 से हराया। उनका यह कुल 16वां विश्व खिताब है।
2015 में खेले गए आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैंपियनशिप भी आडवाणी ने जीती थी। मिस्र में खेले गए उस मैच में उन्होंने चीनी खिलाड़ी चाओ शिनथोंग को फाइनल में 8-6 से हराकर चैंपियनशिप जीती थी।
सोमवार की सुबह सेमीफाइनल में म्यांमार के अंगु हते को हराकर फाइनल में जगह बनाने वाले आडवाणी ने सिंगापुर में बसे ब्रिटिश प्रतिद्वंद्वी पर आसान जीत दर्ज की। भरतीय बिलियर्डस स्टार ने गिलक्रिस्ट को 151 (98)-33, 150 (97)-95, 124-150, 101 (98)-150 (89), 150 (87)-50, 152-37, 86 (86)-150, 151 (110)-104, 150 (88)-15 से हराया।
पंकज ने फाइनल में सेमीफाइनल के मुकाबले से विपरीत शॉर्ट ब्रेक पॉइंट ज्यादा हासिल किए और अपने प्रतिद्वंद्वी पर दबाव बनाया। सेमी फाइनल में पंकज ने अपने सभी गेम्स में सेंचुरी पॉइंट्स हासिल कीये थे, जबकि फाइनल में वह सिर्फ एक बार ही सेंचुरी पॉइंट हासिल कर पाये।
मैच के 8वें गेम में उन्हों 110 का सेंचुरी ब्रेक पॉइंट हासिल किया।