Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

किसान और छोटे व्यापारियों के लिये नकदी निकासी की सीमा बढ़ी

सरकार ने खेती किसानी के क्षेत्र में नकदी की समस्या को देखते हुये किसानों और छोटे व्यापारियों को बैंकों से नकदी निकालने में कुछ राहत दी है।

किसान और छोटे व्यापारियों के लिये नकदी निकासी की सीमा बढ़ी

Thursday November 17, 2016 , 2 min Read

किसान और छोटे व्यापारी अब बैंकों से सप्ताह में 50,000 रुपये तक की नकदी निकाल सकेंगे। सरकार ने खेती किसानी के क्षेत्र में नकदी की समस्या को देखते हुये किसानों और छोटे व्यापारियों को बैंकों से नकदी निकालने के लिए यह सुविधा दी है। किसानों को उनके बैंक खाते में पहुंचे फसली ऋण से हर सप्ताह 25,000 रुपये तक निकालने की अनुमति दी गई है। यह सीमा किसान क्रेडिट कार्ड पर भी लागू होगी। इसके अलावा यदि किसानों को चेक अथवा आरटीजीएसी के जरिये उनके बैंक खाते में भुगतान मिलता है तो वह प्रति सप्ताह 25,000 रुपये तक की अतिरिक्त राशि निकाल सकेंगे।

image


आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा है, कि सरकार के इस कदम से रबी मौसम के दौरान फसल बुवाई में सुविधा होगी। किसानों को उर्वरक, बीज और दूसरा जरूरी सामान खरीदने के लिये उपयुक्त मात्रा में नकदी उपलब्ध होगी।

सरकार ने किसानों को फसल बीमा प्रीमियम का भुगतान करने की समयसीमा को 15 दिन बढ़ा दिया है। 

कृषि उत्पादन विपणन समिति (एपीएमसी) पंजीकृत व्यापारी अब सप्ताह में 50,000 रुपये तक की निकासी कर सकेंगे। शक्तिकांत दास ने कहा कि ये खाते संबंधित किसान के नाम पर होने चाहिये और सभी खाते अपने ग्राहक को जानो यानी केवाईसी नियमों के अनुरूप होने चाहिये। इसी तरह कृषि उत्पादन विपणन समिति (एपीएमसी) में पंजीकृत व्यापारियों को कर्मचारियों के वेतन भुगतान और दूसरे खर्चों को पूरा करने के लिये 50,000 रुपये प्रति सप्ताह तक निकासी की अनुमति होगी।

सराकर के इस कदम से खरीदारी की प्रक्रिया आसानी से पूरी होगी और किसान बिना किसी परेशानी के अपने उत्पाद बेच सकेंगे।