स्नैप डील की दूसरी सेल शुरु
त्यौहारी सेल का खुमार ग्राहकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। स्नैपडील की पहली सेल खतम होने के बाद दूसरी सेल भी शुरु हो चुकी है और ग्राहकों में उत्साह चरम पर है।
अपनी पहली त्यौहारी सेल के खत्म होने के एक हफ्ते के भीतर ही ई-वाणित्य क्षेत्र की कंपनी स्नैपडील ने इसका दूसरा संस्करण 12 अक्तूबर से शुरू करन दी है।
दो से छह अक्तूबर की सेल के दौरान कंपनी ने 1.1 करोड़ से ज्यादा सामान (इकाई) का लेन-देन किया लेकिन वह अमेजन और फ्लिपकार्ट से काफी पीछे रह गई।
कंपनी ने एक बयान में बताया कि उसकी 12 से 14 अक्तूबर की सेल में स्नैपडील इलैक्ट्रॉनिक्स, फैशन और घरों (प्रॉपर्टी) पर छूट देगी साथ ही भारतीय स्टेट बैंक के कार्ड से भुगतान करने वालों को दस प्रतिशत की छूट तुरंत मिलेगी।
इसके अलावा अमेरिकन एक्सप्रेस के कार्ड से भुगतान करने पर वह आईफोन-7 और आईफोन-7प्लस पर भी 10000 रपये की छूट प्रदान करेगी।