विराट कोहली की पारी पर रिचर्डस के बेटे माली ने पेंटिंग बनाई
वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्डस ने तो विराट कोहली के पहले दोहरे शतक की तारीफ की ही, लेकिन उनके बेटे माली ने तो पहले क्रिकेट टेस्ट में उस रिकार्ड पारी के पलों पर पेंटिंग बनाकर भारतीय कप्तान को तोहफ़े में दी।
अब तक 18 प्रथम श्रेणी के मैच खेल चुके जूनियर रिचर्डस टीम होटल में कोहली से मिलने गए और अपने कलाकार दोस्त के साथ मिलकर बनाई पेंटिंग उन्हें भेट की।
रिचर्डस ने बीसीसीआई टीवी से कहा ,‘‘ हमने उसके पहले दोहरे शतक को यादगार बनाने की सोची। हमने सिर्फ एक दिन में पेंटिंग बनाई और यहां उसे देने आये।’’ हाल ही में 3000 टेस्ट रन पूरे करने वाले कोहली टेस्ट क्रिकेट में विदेशी सरजमीं पर दोहरा शतक जड़ने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए।
इससे पहले रिचर्डस ने उनकी पारी को शानदार बताते हुए कहा था ,‘‘ यह आला दर्जे का शतक है। सर विवियन रिचर्डस मैदान पर दोहरा शतक बनाना काफी कठिन है । बतौर बल्लेबाज मुझे यह पारी देखकर मज़ा आया हालांकि यह वेस्टइंडीज के खिलाफ थी। मैं बेहतरीन पारियों का कद्रदान हूं।’’- पीटीआई