खादी को पुनर्जीवित करेंगी केवीआईसी नयी सलाहकार रितु बेरी
अग्रणी फैशन डिजाइनर रितु बेरी को खादी के प्रति युवाओं को आकषिर्त करने और इस ‘‘उपेक्षित’’ क्षेत्र को पुनर्जीवित करने के लिए खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के सलाहाकार के रूप में नियुक्त किया गया है।
यह जानकारी आज यहां केवीआईसी के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने दी। सक्सेना ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘खादी एक उपेक्षित क्षेत्र था। भारत सरकार इस क्षेत्र को पुनर्जीवित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। उदाहरण के लिए, हम अब सरकारी विभागों, निजी संस्थानों, निजी कंपनियों से संपर्क कर रहे हैं. जिससे कि वे खादी को अपनाएं और प्रतिक्रिया बहुत उत्साहजनक है।’’
यह पूछे जाने पर कि खादी के प्रति युवाओं को आकषिर्त करने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं, उन्होंने कहा, ‘‘केवीआईसी ने अग्रणी फैशन डिजाइनर रितु बेरी को सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है। वह हमें सलाह और नए डिजाइन दे रही हैं, जो युवाओं को आकषिर्त करेंगे। यदि आप देखें तो युवाओं में भी इसके प्रति उत्साह है। यदि आप केवल हमारे दिल्ली केंद्र को देखें तो आप पाएंगे कि 50 प्रतिशत ग्राहक युवा हैं।’’ (पीटीआई )