सरकारी कर्मचारियों को मिल सकती है ये बड़ी खुशखबरी! होली होगी खुशियों वाली
फरवरी के अंतिम सप्ताह या फिर मार्च के पहले सप्ताह में होने वाली कैबिनेट की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया जा सकता है. वर्तमान में एक करोड़ से अधिक केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है.
केंद्र सरकार अपने एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए मंहगाई भत्ते (Dearness Allowance hike - DA hike) को मौजूदा 38 प्रतिशत से चार प्रतिशत अंक बढ़ाकर 42 प्रतिशत कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो सरकारी कर्मचारियों के लिए ये होली से पहले सरकार की तरफ से एक बड़ी सौगात होगी (govt may hike da allowance). मंहगाई भत्ता होली से ठीक पहले और दिवाली से ठीक पहले दिए जाने की घोषणा की जाती है. पहला एक जनवरी से लागू होता है तो दूसरा एक जुलाई से लागू होता है. (7th Pay Commission)
कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते की गणना हर महीने श्रम ब्यूरो द्वारा जारी नवीनतम औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के आधार पर की जाती है. श्रम ब्यूरो श्रम मंत्रालय का एक अंग है.
बता दें कि डीए बढ़ोतरी 1 जनवरी, 2023 से प्रभावी होगी. डीए में पिछला संशोधन 28 सितंबर, 2022 को किया गया था, जो 1 जुलाई, 2022 से प्रभावी था. भत्ते को वर्ष में दो बार समय-समय पर संशोधित किया जाता है.
वर्तमान में एक करोड़ से अधिक केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है.
केंद्र सरकार ने जून, 2022 को समाप्त अवधि के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI इंडेक्स) के 12 मासिक औसत में प्रतिशत वृद्धि के आधार पर डीए को चार प्रतिशत अंक बढ़ाकर 38 प्रतिशत कर दिया था.
बढ़ती कीमतों की भरपाई के लिए कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को डीए दिया जाता है. रहने की लागत समय के साथ बढ़ती है और CPI-IW के माध्यम से परिलक्षित होती है.
महंगाई भत्ता बढ़ने के मायने
4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ने से कर्मचारियों की सैलरी में अच्छा इजाफा होगा. अभी महंगाई भत्ता 38% है, जिसके बढ़कर 42 प्रतिशत होने की उम्मीद है. जनवरी में होने वाले महंगाई भत्ते के इजाफे के आधार पर नए DA का कैलकुलेशन होगा. इस बार इसमें अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है. इसका फायदा केंद्र सरकार के करीब एक करोड़ कर्मचारियों और पेंशनर्स को होगा. जुलाई से लेकर दिसंबर तक AICPI इंडेक्स का सबसे ज्यादा आंकड़ा 132.5 प्वाइंट पर रहा है. जिसके आधार पर डीए में 4 प्रतिशत का इजाफा होना तय माना जा रहा है.
इसे आसान भाषा में समझते हैं - अगर महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ता है तो 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी वालों का सालाना महंगाई भत्ता बढ़कर 90,720 रुपये हो जाएगा. मौजूदा महंगाई भत्ते से अंतर की बात करें तो सैलरी में हर महीने 720 रुपये और सालाना 8640 रुपये का इजाफा होगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरवरी के अंतिम सप्ताह या फिर मार्च के पहले सप्ताह में होने वाली कैबिनेट की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया जा सकता है. यह तय माना जा रहा है कि इस कैबिनेट बैठक में महंगाई भत्ते पर अंतिम निर्णय हो जाएगा जिससे सरकारी कर्मचारियों को अधिक पैसे मिल पाएंगे.
महंगाई दर से त्रस्त
वहीं, सोमवार को खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी महीने में तीन महीने के उच्च स्तर 6.52 प्रतिशत पर पहुंच गई. खाद्य पदार्थों की महंगाई दर जनवरी में 5.94 प्रतिशत रही जो दिसंबर में 4.19 प्रतिशत थी. इसके साथ ही महंगाई एक बार फिर रिजर्व बैंक के संतोषजनक स्तर से ऊपर चली गई है. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति दिसंबर में 5.72 प्रतिशत और जनवरी 2022 में 6.01 प्रतिशत थी. ऐसे में महंगाई भत्ते का बढ़ना सरकारी कर्मियों के चेहरे पर रौनक लाएगा.