मदर डेयरी दूध में पहले से अधिक पोषक तत्व
मदर डेयरी ने टोकन से मिलने वाले दूध को विटामिन डी जैसे पोषक तत्वों से युक्त किया।
प्रमुख दूध आपूर्तिकर्ता कंपनी मदर डेयरी ने उपभोक्ताओं के अच्छे स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में टोकन के जरिये बिकने वाले अपने दूध को विटामिन डी जैसे पोषक तत्वों से लैस कर बेच रही है।
एनसीआर क्षेत्र में पोषक तत्व से युक्त किये गये दूध अब मदर डेयरी के 795 बूथों और 1,700 वेंडिंग इकाइयों में उपलब्ध होंगे और उपभोक्ताओं को इसके लिए कोई अतिरिक्त बोझ वहन नहीं करना होगा।
इसके अलावा कंपनी की अगले वर्ष जनवरी तक पोषक तत्व से अभिपुष्ट किये गये दूध को पॉली पैक में भी लाने की योजना है।
मदर डेयरी के फल एवं सब्जी व्यवसाय के प्रमुख संदीप घोष ने कहा, है कि पूरे शहर में हमारी नई पेशकश विटामिन डी से अभिपुष्ट किया टोकन से मिलने वाला दूध, हमारे बूथों और अन्य वेंडिंग मशीनों पर विशाल संजाल के जरिये आम जनता को उपलब्ध होगा और कीमतों में कोई परिवर्तन भी नहीं होगा जो ग्राहकों के लिए विटामिन ए और विटामिन डी से अभिपुष्ट दूध का सर्वाधिक सस्ता संस्करण होगा।
कंपनी पहले से ही यानी वर्ष 1984 से दूध में विटामिन ए का सम्मिश्रण कर रही है।
साथ ही संदीप घोष ने यह भी कहा, है कि इस काम में करीब दो पैसे प्रति लीटर की लागत बैठती है जो काफी कम है और कंपनी इस बोझ का आसानी से वहन कर सकती है।
मदर डेयरी अपने बूथ और वेंडिंग मशीन के नेटवर्क के जरिये प्रतिदिन करीब नौ लाख लीटर टोकन से मिलने वाले दूध को बेचती है।