अमेजन की बिक्री के दौरान छोटे कस्बे के खरीदारों ने बढ़ाया कारोबार
पीटीआई
ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज अमेजन डॉट इन ने आज कहा कि उसके ‘दि ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल’ के दौरान कारोबार में टियर-2 एवं टियर-3 शहरों के खरीदारों और मोबाइल पर खरीदारी का उल्लेखनीय योगदान रहा। यह सेल शुक्रवार को संपन्न हुआ।
अमेजन ने एक बयान में कहा-
‘‘ हमें दैनिक आधार पर अपनी वेबसाइट पर नए ग्राहकों की संख्या में 400 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है। इनमें से ज्यादातर योगदान टियर-2 व टियर-3 शहरों का रहा।’’