Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

पिछले 7 सालों में हमारे DNA में बदलाव आया है: InMobi फाउंडर नवीन तिवारी

YourStory के फ्लैगशिप इवेंट — TechSparks 2024 — में InMobi के फाउंडर और सीईओ नवीन तिवारी ने कहा कि उभरते स्टार्टअप के लिए सबसे बड़ी बाधा बाहरी नहीं, बल्कि आंतरिक है.

पिछले 7 सालों में हमारे DNA में बदलाव आया है: InMobi फाउंडर नवीन तिवारी

Saturday September 28, 2024 , 2 min Read

कंज्यूमर टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म InMobi के फाउंडर और सीईओ नवीन तिवारी (Naveen Tewari) का मानना ​​है कि बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) से बिजनेस-टू-कंज्यूमर (B2C) कंपनी में बदलाव से ऑर्गेनाइजेशन के डीएनए में बड़े पैमाने पर बदलाव की ज़रूरत पड़ती है.

बेंगलुरु में YourStory की सालाना फ्लैगशिप स्टार्टअप-टेक कॉन्फ्रेंस के 15वें संस्करण — TechSparks 2024 — के मंच पर नवीन [तिवारी] ने YourStory की फाउंडर और सीईओ श्रद्धा शर्मा के साथ हुई बातचीत में कहा, “मुझे लगता है कि पिछले सात सालों में, जब हमने अपने एंटरप्राइज प्लेटफॉर्म के ऊपर कंज्यूमर प्लेटफ़ॉर्म बनाने का फैसला किया, तो हमारे डीएनए में बदलाव आया.”

तिवारी का मानना ​​है कि कंज्यूमर प्लेटफ़ॉर्म बनाने के लिए इनोवेशन बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा, “अगर आप दुनिया के सबसे बड़े कंज्यूमर प्लेटफ़ॉर्म के बारे में सोचें, तो वे सभी ऐसे हैं जिन्होंने कुछ नया किया है. वे ऐसे नहीं हैं जिन्होंने कुछ कॉपी किया है. आप यूट्यूब को ही लें. जिस समय यह आया था, उस समय यह अनोखा था. आप ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिकटॉक आदि को लें. इन सभी ने कुछ बहुत ही मौलिक रूप से अनोखा बनाया है.”

नवीन तिवारी ने आगे कहा, “जब कोई कंपनी मौजूदा फ्रेमवर्क पर कुछ नया बनाने की कोशिश करती है, तो उसके सफल होने के कम कारण होते हैं. भारत में एक भी ऐसा प्लेटफ़ॉर्म नहीं है जो एक अरब उपभोक्ताओं तक पहुंच सके. मुझे लगता है कि हम वहां पहुंचेंगे, और यह अपनी तरह का पहला होगा.”

Naveen Tewari, Founder and CEO of InMobi

TechSparks 2024 के मंच पर InMobi के फाउंडर और सीईओ नवीन तिवारी

हालांकि, किसी कंपनी को नया रूप देने और विकसित करने के लिए सबसे बड़ी बाधा बाहरी नहीं है. तिवारी ने कहा कि कंपनियों का डीएनए एक निश्चित आयाम पर बना होता है.

उन्होंने आगे कहा, “और मुझे लगता है कि यह (कंपनी का विकास) आसान नहीं है, क्योंकि अब हमारे पास B2C के लिए ताकत है; B2B के लिए बहुत, बहुत मजबूत ताकत है, और उस डीएनए परिवर्तन के लिए नेतृत्व को अनिवार्य रूप से यह कहने की आवश्यकता है कि हम किसी चीज़ पर दांव लगाने जा रहे हैं, और आप उस पर बने रहें. मुझे लगता है कि कंपनियों के ऐसा करने के उदाहरण हैं, लेकिन बहुत सारे नहीं. इसलिए हमें उस बड़े बदलाव पर बहुत गर्व है.”

भारत के पहले स्टार्टअप यूनिकॉर्न InMobi ने B2B एडटेक (adtech) कंपनी के रूप में अपनी यात्रा शुरू की. आज, यह अपने Glance और Roposo प्लेटफ़ॉर्म्स के माध्यम से देश की अग्रणी कंटेंट कंपनियों में से एक है.

(Translated by: रविकांत पारीक)

YourStory TechSparks 2024 Bengaluru Sponsor GIF
यह भी पढ़ें
नितिन कामथ ने क्यों कही Zerodha के रेवेन्यू में 30-40% की गिरावट की बात? जानिए...