9 साल के स्टीफन ने जुगाड़ से बनाई हाथ धोने की मशीन, मिला प्रेसीडेंशियल अवॉर्ड
स्टीफन को उन 68 लोगों में चुना गया था जिन्हे सोमवार को प्रेसीडेंशियल अवार्ड से नवाजा गया है। स्टीफन भविष्य में इंजीनियर बनना चाहते हैं।
कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ रहे प्रकोप के बीच अब लोग साफ-सफाई और सोशल डिस्टेन्सिंग को गंभीरता से ले रहे हैं। डबल्यूएचओ ने भी इस दौरान लोगों को सुरक्षित रखने के लिए गाइडलाइंस जारी की थी। हाथ धोना इस दौरान सभी की प्राथमिकता में शामिल हैं और संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए लोग इसके लिए नए इनोवेशन भी कर रहे हैं।
अब एक खबर केन्या से भी सामने आई है, जहां एक नौ साल के बच्चे ने हाथ धोने के लिए एक खास मशीन का निर्माण किया है, जिसके लिए उसे प्रेसीडेंशियल अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है। इस बच्चे का नाम स्टीफन वामुकोटा है।
बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार बच्चे ने जो मशीन बनाई है, उसमें लकड़ी और प्लास्टिक की बोतल का इस्तेमाल किया गया है। यह मशीन बनाने का आइडिया स्टीफन को टीवी से आया था। स्टीफन की इस मशीन में लकड़ी के दो पैडल लगे हैं, जिसमें एक पैडल से हैंड वाश और दूसरे का इस्तेमाल पानी निकालने के लिए किया जाता है। इस मशीन का इस्तेमाल करने के लिए उसे हाथों से छूने की कोई आवश्यकता नहीं है।
स्टीफन के पिता के अनुसार उन्होने ये पाइप विंडो फ्रेम बनाने के लिए खरीदे थे, लेकिन एक दिन जब वो घर लौटे तब तक स्टीफन ने उससे यह मशीन बना रखी थी। इस काम के लिए पिता को उन पर गर्व है। स्टीफन के पास ऐसी दो मशीनें हैं और वे और अधिक बनाना चाहते हैं।
स्टीफन पश्चिमी केन्या में स्थित मुकवा गाँव में रहते हैं और वहाँ फिलहाल कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी केस नहीं है। स्टीफन को उन 68 लोगों में चुना गया था जिन्हे सोमवार को प्रेसीडेंशियल अवार्ड से नवाजा गया है।