करूण चंडोक बने विलियम्स के ‘हेरिटेज ड्राइवर’
विलियम्स ने भारत के करूण चंडोक को आज अपना ‘हेरिटेज ड्राइवर’ नियुक्त किया जिस भूमिका में वह टीम की ऐतिहासिक फार्मूला वन कार चलाते दिखेंगे, जिनका इस्तेमाल परीक्षण और प्रदर्शनी के लिए किया जाएगा।
अपनी नयी भूमिका में भारत का यह फार्मूला वन ड्राइवर विलियम्स की पुरानी कारों का परीक्षण करेगा और इन्हें प्रदर्शनी के दौरान दर्शकों के बीच चलाएगा।
चंडोक ‘हेरिटेज ड्राइवर’ के रूप में सबसे पहले ‘2016 गुडवुड फेस्टिवल आफ स्पीड’ के दौरान नजर आएंगे जहां वह गुडवुड हिल पर 1983 की एफडब्ल्यू08सी और 1990 की एफडब्ल्यू13बी चलाएंगे।
‘विलियम्स हेरिटेज’ को टीम की ऐतिहासिक कारों के संग्रह के रूप में शुरू किया गया है जिसमें 1977 में विलियम्स के पहले फार्मूला वन सत्र की कार से लेकर हाल में सेवा से बाहर किए गए मॉडल शामिल हैं।
इस नयी भूमिका में यह भारतीय उन ग्राहकों के लिए ड्राइवर कोच की भूमिका भी निभाएगा जिन्होंने रेसिंग कार खरीदी है और इसे चलाने और इसके रखरखाव के लिए ‘विलियम्स हेरिटेज’ का इस्तेमाल कर रहे हैं। (पीटीआई)