CAA के विरोध प्रदर्शनों के बीच की एक तस्वीर ने गांधी की याद दिला दी
नागरिकता संसोधन कानून के विरोध में जारी प्रदर्शनों के बीच एक ओर जहां कुछ जगहों से प्रदर्शनकारियों के उग्र होने की खबरें सामने आईं, वहीं कुछ तस्वीरें ऐसी भी सामने आईं जिन्होने हमें एक बार फिर से गांधीवाद की याद दिलाई। ये नज़ारा दिल्ली के जंतर मंतर पर जारी प्रदर्शन के बीच नज़र आया।
देश भर में नागरिकता संसोधन एक्ट के विरोध में कल देश के तमाम हिस्सों में लोगों ने सड़क पर उतर कर अपना विरोध जताया। कुछ हिस्सों पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन हुए तो, वहीं कुछ हिस्सों पर प्रदर्शनों ने उग्र रूप ले लिया। इन सब के बीच दिल्ली के जंतर-मंतर में एक ऐसा नज़ारा दिखाई दिया, जिसे देखने के बाद लोगों को गांधी की याद आ गई।
हुआ यूं कि नागरिकता संसोधन एक्ट के विरोध में दिल्ली के जंतर-मंतर में विरोध प्रदर्शन प्रस्तावित था। ऐसे में इस एक्ट से नाराज़ लोग बड़ी संख्या में अपना विरोध जताने पहुंचे वहाँ थे। इस दौरान किसी प्रकार की अनहोनी न हो, इसके चलते वहाँ भारी मात्रा में पुलिस की भी तैनाती की गई थी।
इसी बीच एक लड़की वहाँ तैनात पुलिसकर्मियों को फूल देती हुई नज़र आई। यह तस्वीर जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो बड़ी संख्या में लोगों ने लड़की की इस पहल का स्वागत करते हुए उसकी प्रशंसा की।
तस्वीर को सोशल मीडिया पर बड़ी तेज़ी से शेयर किया जा रहा है। तस्वीर के वायरल होने के साथ ही इस तस्वीर पर जानी मानी शख़्सियतों के रिएक्शन सामने आने लगे।
ट्वीटर पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए फिल्म निर्माता महेश भट्ट ने लिखा, "द फ्लावर चिल्ड्र्रेन"
इस तस्वीर को शेयर करते हुए टीवी एक्टर करणवीर बोहरा ने लिखा, " यह एक सम्मानजनक विद्रोही है"
ये तस्वीर तब सामने आई है, जब देश भर में CAA को लेकर हुए विरोध प्रदर्शनों में कई जगह हिंसक घटनाएँ देखी गईं। एक ओर जहां दिल्ली के जामिया विश्वविद्यालय में पुलिस पर कथित तौर पर बल प्रयोग करने का आरोप लगा, वहीं लखनऊ में हुए प्रदर्शन के बीच एक प्रदर्शनकारी की जान जाने का मामला भी सामने आया।
कर्नाटक के मंगलौर में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर गोली भी दाग दी। पुलिस ने इस दौरान अपनी सफाई में कहा था कि प्रदर्शनकारी काफी उग्र हो गए थे।
इन सब के बीच इस तरह की तस्वीरें आपको सोचने पर मजबूर कर देती हैं, साथ ही आपको इसका अहसास भी दिलाती हैं कि अहिंसा आज भी सबसे प्रभावशाली हथियार है।