जाने-माने अभिनेता दिलीप कुमार का निधन, शासकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
जाने-माने अभिनेता दिलीप कुमार का लंबी बीमारी के बाद बुधवार सुबह निधन हो गया। उनके परिवार के सदस्यों और उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों ने यह जानकारी दी। कुमार 98 वर्ष के थे।
"98 साल की उम्र में दुनिया छोड़ गए महान अभिनेता दिलीप कुमार को लोग भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं। दिलीप कुमार वो नाम हैं, जिन्हें देखकर कई बड़े एक्टर्स ने एक्टिंग सीखी है। दिलीप कुमार फिल्मफेयर अवॉर्ड पाने वाले इंडस्ट्री के पहले अभिनेता थे।"
मुंबई: जाने-माने अभिनेता दिलीप कुमार का लंबी बीमारी के बाद बुधवार सुबह निधन हो गया। उनके परिवार के सदस्यों और उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों ने यह जानकारी दी। कुमार 98 वर्ष के थे। हिंदी फिल्म जगत में ‘ट्रेजेडी किंग’ के नाम से मशहूर हुए दिलीप कुमार मंगलवार से हिंदुजा अस्पताल की गैर-कोविड गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती थे।
कुमार का इलाज कर रहे डॉ. जलील पारकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘लंबी बीमारी के कारण सुबह साढ़े सात बजे उनका निधन हो गया।’’
कुमार के पारिवारिक मित्र फैजल फारूकी ने अभिनेता के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा,
‘‘भारी मन और बेहद दु:ख के साथ, मैं यह घोषणा कर रहा हूं कि कुछ मिनट पहले हमारे प्यारे दिलीप साहब का निधन हो गया। हम अल्लाह के बंदे हैं और हमें उनके पास ही लौटकर जाना होता है।’’
अभिनेता को पिछले एक महीने में कई बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हिंदी फिल्मों के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में गिने जाने वाले दिलीप कुमार ने 1944 में ‘ज्वार भाटा’ फिल्म से अपने कॅरियर की शुरुआत की थी और अपने पांच दशक लंबे कॅरियर में ‘मुगल-ए-आजम’, ‘देवदास’, ‘नया दौर’ तथा ‘राम और श्याम’ जैसी अनेक हिट फिल्में दीं। वह आखिरी बार 1998 में आई फिल्म ‘किला’ में नजर आए थे।
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया,
एक संस्थान चला गया। भारतीय सिनेमा का इतिहास जब भी लिखा जाएगा, वह हमेशा दिलीप कुमार से पहले और उनके बाद रहेगा। उनकी आत्मा की शांति के लिए मैं दुआ करता हूं और ईश्वर उनके परिवार को इस नुकसान को सहन करने की शक्ति दे। मुझे गहरा दुख हुआ है।
गौरतलब है, कि 98 साल की उम्र में दुनिया छोड़ गए महान अभिनेता दिलीप कुमार को लोग भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आदेश जारी किए हैं कि 'ट्रेजिडी किंग' दिलीप कुमार का अंतिम संस्कार पूरे शासकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। मुंबई के ब्रांद्रा इलाके के पाली हिल में दिलीप कुमार का पार्थिव शरीर पहुंच गया है। पुलिस का कहना है कि अंतिम दर्शन के लिए सिर्फ सेलिब्रिटीज को अंदर आने ली इजाजत दी जाएगी।
(साभार : PTI)