माइक्रोसॉफ्ट का स्थानीय साइबर सुरक्षा केंद्र शुरू
अमेरिकी तकनीकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में एक साइबर सुरक्षा केंद्र की शुरूआत की है जो देश में कंपनी के सहयोगियों को साइबर हमलों की पहचान करने और उस पर प्रतिक्रिया देने में मदद करेगा।
माइक्रोसॉफ्ट सीईओ सत्य नडेलाa12bc34de56fgmedium"/>
कंपनी के भारतीय परिचालन के चेयरमैन भास्कर प्रमाणिक ने कहा कि इस केंद्र का लक्ष्य एक विश्वस्त एवं सुरक्षात्मक कंप्यूटिंग माहौल बनाने में मदद करना है जो भारत के डिजिटल बदलाव के लिए जरूरी है।
यह सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र दोनों के साथ साइबर सुरक्षा को और मजबूत करेगा।
भारत का यह केंद्र कंपनी का वैश्विक आधार पर सातवां ऐसा केंद्र है।
यह माइक्रोसॉफ्ट की रेडमंड डिजिटल अपराध इकाई के उपकेंद्र के तौर पर कार्य करेगा।
साथ ही कंपनी ने इस पर किए निवेश की जानकारी देने से मना कर दिया।