Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

अडानी पावर ने साल भर में 1 लाख को बना दिया 6 लाख रुपये, जानिए आज क्यों गिरा 5%, लगा लोअर सर्किट

अडानी पावर महीने भर में करीब 50 फीसदी चढ़ा है. साल भर में तो इसने 480 फीसदी तक रिटर्न दिया है. तो फिर आज 5 फीसदी गिरकर लोअर सर्किट क्यों छू लिया?

अडानी पावर ने साल भर में 1 लाख को बना दिया 6 लाख रुपये, जानिए आज क्यों गिरा 5%, लगा लोअर सर्किट

Tuesday August 23, 2022 , 4 min Read

देश के सबसे रईस शख्स गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनी अडानी पावर (Adani Power) के शेयरों ने पिछले दिनों में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. महज महीने भर में कंपनी के शेयरों ने 50 फीसदी से भी अधिक रिटर्न दिया है. वहीं अगर महीने भर की बात करें तो यह कंपनी निवेशकों के पैसों को करीब 6 गुना कर चुकी है. तेजी से ऊपर भाग रहे अडानी पावर को आज मंगलवार के दिन बड़ा झटका लगा है और यह 5 फीसदी (Why Adani Power Falling) तक गिर गया है. हालत ये है कि शेयर में थोड़ी ही देर के कारोबार में लोअर सर्किट (Adani Power Lower Circuit) लग गया.

अडानी पावर में लगा लोअर सर्किट, 5% गिरा

आज अडानी पावर के शेयर में लोअर सर्किट लग गया है. शेयर देखते ही देखते करीब 40 मिनट के कारोबार में ही 5 फीसदी गिर गया है. यह शेयर आज गिरावट के साथ 421 रुपये पर खुला था, जो सोमवार को 432.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. लोअर सर्किट लगने के बाद अब शेयर 410.90 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है.

कितना रिटर्न दिया है अडानी पावर ने?

अगर इस शेयर के 52 हफ्तों के ट्रेंड को देखा जाए तो इस दौरान स्टॉक ने 70.35 रुपये का न्यूनतम स्तर और 432.50 रुपये के उच्चतम स्तर को छुआ है. सोमवार तक के बंद भाव 432.50 रुपये के हिसाब से देखें तो महीने भर में इस शेयर ने 50 फीसदी रिटर्न दिया है. वहीं इस साल यानी सिर्फ 2022 में ही यह शेयर 324 फीसदी तक चढ़ा है. पिछले एक साल में तो कंपनी का शेयर 480 फीसदी तक चढ़ चुका है. यानी जिसने साल भर पहले 1 लाख रुपये लगाए होंगे, अब उसके पैसे 5.80 लाख रुपये हो चुके हैं.

अडानी पावर खरीद रहा डीबी पावर को

अडानी पावर ने शुक्रवार को कहा था कि वह डीबी पावर लिमिटेड का अधिग्रहण करने जा रही है. यह कंपनी करीब 2x600 MW थर्मल पावर प्लांट चलाती है, जो छत्तीसगढ़ के जांजगिर चंपा जिले में है. यह डील करीब 7017 करोड़ रुपये में होनी है. डीबी पावर थर्मल पावर वाले स्टेशन को बनाने, ऑपरेट करने और मेंटेन करने का बिजनस करती है. इस खबर के आने के बाद अडानी पावर के शेयरों में तेजी जारी रही, लेकिन आज गिरावट देखी जा रही है. तो क्या निवेशकों को ये डील महंगी लग रही है या किसी और वजह से शेयर गिरा है?

आज क्यों गिरा अडानी पावर का शेयर?

अडानी पावर का शेयर गिरने की एक बड़ी वजह यह भी हो सकती है कि लोगों ने शेयर बेचे हों. यानी मुनाफावसूली की वजह से शेयरों में आज गिरावट है. वैसे भी, पिछले महीनों में कंपनी के शेयर ने तगड़ा रिटर्न दिया है, ऐसे में मुनाफा वसूली का लिए यह बिल्कुल सही समय है. इतना ही नहीं, पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन से शेयर बाजार में गिरावट का जो सिलसिला शुरू हु्आ है, उससे भी लोगों की चिंता बढ़ी है. ऐसी स्थिति में अधिकतर लोग अपना रिटर्न बचाने के लिए शेयर बेचकर उससे निकलने की रणनीति ही अपनाते हैं. यूं लग रहा है कि अडानी पावर के शेयर में आज लोअर सर्किट मुनाफा वसूली की वजह से ही लगा है.

यूं ही नहीं भागा अडानी पावर, ये है वजह

अडानी पावर के शेयरों में तेजी यूं ही नहीं आ रही है, उसका प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है. 30 जून को समाप्त हुई इस साल की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा करीब 16 गुना बढ़कर 4,780 करोड़ रुपये हो गया है. साल भर पहले कंपनी का मुनाफा करीब 278 करोड़ रुपये था. पिछले साल कंपनी का रेवेन्यू 7213 करोड़ रुपये था, जो इस साल करीब 115 फीसदी बढ़कर 15,509 करोड़ रुपये हो गया है.