टिकटॉक पर खतरा मंडराने के बाद कंपनी ने दूसरे ऐप से हटाए 1.6 लाख अकाउंट
हाल ही में टिकटॉक पर अश्लील और गलत कंटेंट परोसने के आरोप में मद्रास हाई कोर्ट द्वारा बैन लगा दिया गया था। इस आदेश के बाद टिकटॉक को चलाने वाली चाइनीज कंपनी सजग हो गई है। कंपनी ने अपने दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'हेलो' पर दिशा-निर्देश का उल्लंघन करने वाले करीब 1.6 लाख लोगों के अकाउंट हटा दिए हैं। इसके साथ ही 50 लाख पोस्ट को भी हटाया गया है। कंपनी द्वारा कहा गया कि ये पोस्ट और अकाउंट दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर रहे थे।
चीन की बाइटडांस द्वारा संचालित इस प्लेटफार्म ने पिछले साल जून में भारत में अपनी सेवाएं शुरू की थी। यह कंपनी बहुचर्चित वीडियो मेकिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक को भी संचालित करती है। हेलो के कंटेट ऑपरेशन के प्रमुख श्यामांग बरुआ ने कहा, ''हमने पिछले साल जून में हेलो की शुरुआत की थी। हमारा लक्ष्य उपयोक्ताओं को भारतीय भाषाओं का मंच उपलब्ध कराना है। यह भारत पर केंद्रित एप है और इसे ना सिर्फ भारत ने बल्कि अमेरिका, मलेशिया, नेपाल और अन्य देशों में रह रहे भारतीय समुदाय ने अपनाया है।''
उन्होंने कहा कि हेलो के मंच पर वर्तमान में चार करोड़ उपयोक्ता हैं और यह 14 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है। बरुआ ने कहा, ''उपयोक्ताओं की सुरक्षा हमारे लिए सबसे अहम है। पिछले 10 महीनों में हमने 1.6 लाख खातों और 50 लाख पोस्ट को मंच के दिशा-निर्देशों के खिलाफ पाते हुए हटा दिया।'' उन्होंने कहा, 'हम भारत में अपने कारोबार में 300 प्रतिशत की वृद्धि के लक्ष्य के साथ चल रहे हैं। हमारी कोशिश 10 करोड़ उपयोगकर्ताओं को अपने साथ जोड़ने की है। बरुआ ने बताया कि हेलो आपत्तिजनक सामग्री हटाने के लिए मशीन लर्निंग का भी प्रयोग कर रहा है।
यह भी पढ़ें: इस महिला ने रचा इतिहास, पुरुषों के इंटरनेशनल वनडे मैच में करेंगी अंपायरिंग