SBI, PNB समेत इन बैंकों में FD पर बढ़ गया ब्याज
रेपो रेट बढ़ने के बाद बैंकों ने व्हीकल लोन, होम लोन, एजुकेशन लोन, पर्सनल लोन पर ब्याज दरें बढ़ाना शुरू कर दिया है.
8 जून को रिजर्व बैंक (RBI) ने नीतिगत दर रेपो रेट को 0.50 प्रतिशत बढ़ाकर 4.9 प्रतिशत कर दिया. महंगाई में हाल फिलहाल कोई कमी नहीं आने के संकेत देखते हुए RBI की मौद्रिक नीति समिति ने यह फैसला किया. रेपो रेट बढ़ने के बाद बैंकों ने व्हीकल लोन, होम लोन, एजुकेशन लोन, पर्सनल लोन पर ब्याज दरें बढ़ाना शुरू कर दिया है. साथ ही कुछ बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज में बढ़ोतरी कर दी है.
SBI
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 2 करोड़ रुपये से कम के रिटेल टर्म डिपॉजिट के मामले में चुनिंदा मैच्योरिटी पीरियड के लिए एफडी के ब्याज में बढ़ोतरी की है. बैंक ने '211 दिन से ज्यादा लेकिन 1 साल से कम', '1 साल से ज्यादा लेकिन 2 साल से कम' और '2 साल से ज्यादा लेकिन 3 साल से कम' तक के मैच्योरिटी पीरियड पर ब्याज दरों में इजाफा किया है. नई दरें 14 जून 2022 से लागू हो गई हैं. SBI में अब '211 दिन से ज्यादा लेकिन 1 साल से कम' की एफडी पर 4.60 फीसदी ब्याज मिलेगा, जो पहले 4.40 फीसदी था. '1 साल से ज्यादा लेकिन 2 साल से कम' की एफडी पर ब्याज बढ़कर 5.30 फीसदी हो गया है, जो पहले 5.10 फीसदी था. ''2 साल से ज्यादा लेकिन 3 साल से कम' मैच्योरिटी पीरियड वाली एफडी पर ब्याज अब 5.35 फीसदी हो गया है, जो पहले 5.20 फीसदी था. SBI में रिटेल एफडी के लिए बाकी मैच्योरिटी पीरियड्स पर ब्याज दरें इस तरह हैं...
जम्मू एंड कश्मीर बैंक
इस बैंक ने 11 जून से 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी के लिए अपनी नई दरों को लागू किया है. बैंक ने '181 दिन से लेकर 270 दिन', '2 साल और इससे ज्यादा लेकिन 3 साल से कम', '3 साल और इससे ज्यादा लेकिन 5 साल से कम' और '5 साल व इससे ज्यादा लेकिन 10 साल से कम' वाले मैच्योरिटी पीरियड्स पर एफडी रेट बढ़ाए हैं. नए रेट इस तरह हैं...
DBS बैंक
DBS बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी के मामले में विभिन्न मैच्योरिटी पीरियड्स पर ब्याज दरों में 0.10 से 0.50 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. बैंक के नए एफडी रेट इस तरह हैं-
पंजाब एंड सिंध बैंक
पंजाब एंड सिंध बैंक ने 1 साल से लेकर 10 साल तक की एफडी पर ब्याज दरों में 0.15 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. बैंक में अब विभिन्न मैच्योरिटी पीरियड पर ब्याज दरें 3 से लेकर 5.55 फीसदी तक हैं. नई दरें 10 जून 2022 से प्रभावी हैं और इस तरह हैं-
इंडियन ओवरसीज बैंक
इस बैंक ने '46 से लेकर 90 दिन' और 1 साल से लेकर 3 साल और उससे ज्यादा के मैच्योरिटी पीरियड्स पर ब्याज में बढ़ोतरी की है. बैंक में अब '46 से लेकर 90 दिन' मैच्योरिटी पीरियड पर 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर 3.75 फीसदी सालाना का ब्याज मिलेगा, जो पहले 3.50 फीसदी था. '1 साल और इससे ज्यादा लेकिन 2 साल से कम' टेनर पर ब्याज दर अब 5.40 फीसदी है, जो पहले 5.15 फीसदी सालाना थी. 444 दिन और '2 साल और इससे ज्यादा लेकिन 3 साल से कम' मैच्योरिटी पीरियड वाली एफडी पर ब्याज 5.20 फीसदी से बढ़कर 5.45 फीसदी हो गया है. 3 साल और इससे ज्यादा की अवधियों के लिए ब्याज 5.60 फीसदी कर दी गई है, जो पहले 5.45 फीसदी सालाना थी.
पंजाब नेशनल बैंक
PNB ने एफडी के विभिन्न मैच्योरिटी पीरियड पर ब्याज को बढ़ाया है. नई दरें 14 जून 2022 से प्रभावी हो गई हैं. बैंक की नए एफडी रेट इस तरह हैं...
कोटक महिन्द्रा बैंक
बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया कि फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें 0.25 प्रतिशत तक बढ़ाई गईं हैं. नई दरें 10 जून 2022 से प्रभावी हुई हैं. कोटक महिन्द्रा बैंक की नई एफडी दरें इस तरह हैं-