Brands
YSTV
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Yourstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

Videos

ADVERTISEMENT

Aksum ने Inflection Point Ventures के नेतृत्व में जुटाई 1 मिलियन डॉलर की फंडिंग

फंडिंग का उपयोग कंपनी के टेक्नोलॉजी फ्रेमवर्क को बढ़ाने और सुदृढ़ करने और नए भौगोलिक स्थानों तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए किया जाएगा.

Aksum ने Inflection Point Ventures के नेतृत्व में जुटाई 1 मिलियन डॉलर की फंडिंग

Thursday April 27, 2023 , 2 min Read

B2B SCaaS प्लेटफॉर्म Aksum ने Inflection Point Ventures (IPV) के नेतृत्व में अपने प्री-सीरीज़ ए राउंड में इक्विटी और डेट को मिलाकर 1 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई है. फंडिंग का उपयोग कंपनी के टेक्नोलॉजी फ्रेमवर्क को बढ़ाने और सुदृढ़ करने और नए भौगोलिक स्थानों तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए किया जाएगा.

IPV के पार्टनर विक्रम रामासुब्रमण्यन ने कहा, "आपूर्ति श्रृंखला संचालन को सुव्यवस्थित करने के लिए, आमतौर पर एसएमई और कॉरपोरेट्स को पर्याप्त मात्रा में पूंजी और मानव संसाधन की आवश्यकता होती है जो समय लेने वाली और महंगी हो सकती है. Aksum अपने डिजिटाइज्ड प्लेटफॉर्म के साथ न केवल पूरी आपूर्ति श्रृंखला प्रक्रिया को बढ़ाएगा बल्कि आपूर्ति श्रृंखला को शुरू से अंत तक पूरी पारदर्शिता भी प्रदान करेगा. इस प्रकार मैन्युफैक्चरिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर्स को अपने बिजनेस पर ध्यान केंद्रित करने और आसानी से बढ़ने में सक्षम बनाता है. IPV को भरोसा है कि Aksum के अनूठे बिजनेस मॉडल के साथ उनकी विशेषज्ञता आने वाले महीनों में उन्हें रणनीतिक रूप से बढ़ने में मदद करेगी."

उन्होंने आगे कहा, "कंपनी वित्तीय वर्ष 2023-24 में 250 करोड़ रुपये से अधिक का सकल व्यापारिक मूल्य (GMV) हासिल करने के रास्ते पर है."

Aksum के को-फाउंडर सुमित भाटिया ने कहा, "हम भारत के पहले ScaaS B2B प्लेटफॉर्म के निर्माण के लिए हमारी दृष्टि में विश्वास करने के लिए IPV को धन्यवाद देना चाहते हैं. जुटाई गई फंडिंग हमें अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करने और आपूर्ति श्रृंखला कार्य में पारदर्शिता और दक्षता लाने में मदद करेगी."

Aksum के को-फाउंडर अंकित जैन ने कहा, "इस फंडिंग से हमें बिजनेस को 2 गुना बढ़ाने और भारतीय और विदेशी वित्तीय संस्थानों के माध्यम से लागत प्रभावी कार्यशील पूंजी समाधान तक पहुंच प्रदान करने में मदद मिलेगी. हमारा उद्देश्य लाभदायक बने रहना और लगातार बढ़ना है."

यह भी पढ़ें
HerKey ने Kalaari Capital, 360 ONE Asset समेत अन्य से जुटाई 4 मिलियन डॉलर की फंडिंग