लॉन्च हुई खास स्पोर्ट्स कार, यूं उठेगा धुआं और 'गायब' हो जाएगी गाड़ी, जानिए इसका Line-Lock फीचर

फोर्ड की तरफ से मस्टैंग की सातवें जनरेशन की कार लॉन्च की जा चुकी है. इसमें आकर्षण का एक बड़ा केंद्र ये है कि इसमें लाइन-लॉक फीचर है. ये वही फीचर है, जिसकी मदद से कार के टायरों से धुआं निकाला जाता है.

लॉन्च हुई खास स्पोर्ट्स कार, यूं उठेगा धुआं और 'गायब' हो जाएगी गाड़ी, जानिए इसका Line-Lock फीचर

Saturday September 17, 2022,

3 min Read

आप लोगों ने अक्सर ही कुछ युवाओं को कार के साथ स्टंट करते देखा होगा. कई युवा तो कार के टायर से धुआं भी निकालते हैं. वैसे तो किसी भी कार के टायर घिसने से उससे धुआं निकल सकता है, लेकिन बहुत सी महंगी कारों में धुआं निकालने के लिए एक खास फीचर दिया जाता है. इस फीचर को ही लाइन-लॉक (Line-Lock) फीचर कहा जाता है. ऐसे ही फीचर वाली एक कार फोर्ड मस्टैंग (Ford Mustang) को हाल ही में कंपनी ने लॉन्च किया है. इस फीचर को कंपनी ने सबसे पहले V8 इंजन वाली Mustang GT में दिया था.

जानिए क्या है लाइन-लॉक फीचर, कैसे करता है काम

लाइन-लॉक फीचर में गाड़ी के अगले पहिए जाम हो जाते हैं, जबकि पिछले पहिये तेजी से घूमते हैं, जिससे उनसे धुआं निकलने लगता है. धुआं कई बार इतना अधिक हो जाता है कि गाड़ी गायब हो जाती है और धुआं छंटने के बाद दिखती है. इसके लिए डैशबोर्ड पर आपके सामने एक एनिमेशन भी मिलता है, जिसके जरिए आसानी से इस फीचर का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें टायर्स को लॉक कर के RPM को बढ़ाया जाता है और एक निश्चित RPM पर पहुंचते ही कार के टायरों से धुआं निकलने लगता है.

ford mustang

दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्पोर्ट्स कार है ये

कंपनी ने पहली बार 1964 में मस्टैंग को लॉन्च किया था. इस बार सातवें जेनरेशन का मॉडल लॉन्च किया गया है. अभी तक दुनिया भर में मस्टैंग की 1 करोड़ से भी अधिक यूनिट बेची जा चुकी हैं. बता दें कि मस्टैंग दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्पोर्ट्स कार है. हाल ही में लॉन्च हुई मस्टैंग महज 4 सेकेंड में ही 10 किलोमीटर प्रति घंटे तक की स्पीड पड़ लेती है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 273 किलोमीटर की है. इसमें 2.3 लीटर 4 सिलेंडर EcoBoost turbo और Mustang GT का सबसे ताकतवर 5.0 लीटर Coyote V8 इंजन है.

किसके लिए फायदेमंद होता है लाइन-लॉक फीचर?

वैसे तो सिर्फ अपना टशन दिखाने के लिए बहुत सारे युवा इस फीचर का इस्तेमाल करते हुए धुआं निकालते हैं. यहां एक बात ध्यान रखने की है कि इससे आपकी गाड़ी के टायर तेजी से घिसते हैं. यानी सीधे-सीधे कहें तो इससे आपकी गाड़ी के टायर की उम्र बहुत ही कम हो जाती है, क्योंकि जो धुआं निकलता है वह दरअसल टायर के घिसने और जलने से ही निकलता है. महंगी कारों में ऐसा फीचर आता है और सस्ती कारों में कुछ मॉडिफिकेशन के साथ ये फीचर पाया जा सकता है. हालांकि, इस तरह के स्टंट ट्राई नहीं करने चाहिए. इनका इस्तेमाल ड्रैग रेस में ड्राइवर्स अपनी कार को शुरुआती पुश देने के लिए करते हैं. उन कारों के ट्रैक बेहद खास होते हैं. आम सड़क पर ऐसे स्टंट से कोई हादसा भी हो सकता है.