ONDC पर अपनी लॉजिस्टिक्स और स्मार्टकॉमर्स सेवाएं उपलब्ध कराएगा Amazon

अमेजन ने शुक्रवार को कहा कि वह अपने लॉजिस्टिक्स नेटवर्क (पिकअप से डिलीवरी तक) और स्मार्टकॉमर्स सेवाओं को ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (Open Network For Digital Commerce (ONDC) के साथ जोड़ेगी.

ONDC पर अपनी लॉजिस्टिक्स और स्मार्टकॉमर्स सेवाएं उपलब्ध कराएगा Amazon

Friday February 24, 2023,

3 min Read

अमेजन Amazon और फ्लिपकार्ट Flipkart जैसी ई-कॉमर्स (E-Commerce) सेक्टर की दिग्गज कंपनियों के तिलिस्म को तोड़ने के लिए भारत सरकार ने जिस विकल्प को तैयार किया है, अब उसका असर दिखना शुरू हो गया है.

दरअसल, अमेजन ने शुक्रवार को कहा कि वह अपने लॉजिस्टिक्स नेटवर्क (पिकअप से डिलीवरी तक) और स्मार्टकॉमर्स सेवाओं को ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (Open Network For Digital Commerce (ONDC) के साथ जोड़ेगी.

बता दें कि, ONDC, भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय के तहत आने वाले उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) की पहल है. ONDC कोई एप्लिकेशन, प्लेटफॉर्म, इंटरमीडियरी या सॉफ्टवेयर नहीं है, बल्कि विशिष्टताओं का एक सेट है जो खुले, अनबंडल्ड और इंटरऑपरेबल खुले नेटवर्क को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे एकल प्लेटफॉर्म पर निर्भरता समाप्त हो जाती है.

यह ओएनडीसी के साथ अमेज़ॅन का प्रारंभिक सहयोग होगा और कंपनी का कहना है कि वह भविष्य में दोनों के बीच मजबूत गठजोड़ के अन्य अवसरों के लिए भी तैयार रहेगी.

स्मार्टकॉमर्स सास (SaaS) प्रोडक्ट्स का एक AWS-संचालित सूट है, जो भारत में एमएसएमई (MSMEs) को डिजिटल माध्यमों में अपने व्यवसाय का निर्माण और विस्तार करने में सक्षम बनाता है और ओएनडीसी नेटवर्क पर ऑनबोर्डिंग के लिए सक्षम होगा.

अमेजन इंडिया के कंट्री मैनेजर, इंडिया कंज्यूमर बिजनेस, मनीष तिवारी ने कहा, "भारत के लिए अमेजन का नजरिया और प्रतिबद्धता ओएनडीसी के छोटे व्यवसायों को डिजिटल रूप से सक्षम करने और देशभर के ग्राहकों को सुविधा और विकल्प प्रदान करने के उद्देश्यों के साथ निकटता से जुड़ा हुआ है."

बता दें कि, ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन के प्लेटफॉर्म पर 11 लाख से ज्यादा विक्रेता हैं, जिनमें 50 फीसदी से ज्यादा टियर-2 और छोटे शहरों से हैं. सर्विस मुहैया कराने योग्य सभी 100 फीसदी पिन कोड पर डिलीवरी पहुंचाने वाले अमेजन की योजना साल 2025 तक 1 करोड़ छोटे कारोबार का डिजिटलीकरण करने की है.

ONDC का वर्तमान में 15 शहरों में बीटा परीक्षण किया जा रहा है. प्लेटफॉर्म को सबसे पहले लखनऊ, दिल्ली, भोपाल, कोयंबटूर और शिलांग में प्रायोगिक तौर पर चलाया गया था.

ओएनडीसी के एमडी और सीईओ टी. कोशी ने कहा, "हमें खुशी है कि अमेज़ॅन के पास ओएनडीसी नेटवर्क का हिस्सा बनने के लिए एक निश्चित रोडमैप है और ओएनडीसी नेटवर्क में लॉजिस्टिक पार्टनर के रूप में आने के लिए अपना पहला कदम उठा रहा है, जो भारत में डिजिटल कॉमर्स को लोकतांत्रित करने की दृष्टि से स्थापित एक वैश्विक अग्रणी विचार है. हम यह भी उम्मीद करते हैं कि खरीदार और विक्रेता प्लेटफॉर्म जल्द से जल्द ऑनबोर्ड हो जाएं..

टी. कोशी ने कहा कि नेटवर्क ने भारत के 150 से अधिक शहरों और कस्बों से प्रोडक्ट कैटेगरी में 18,000 से अधिक व्यापारियों को जोड़ा है. यह वर्तमान में 200 से मार्च के अंत तक एक दिन में 5,000 लेन-देन की ओर आगे बढ़ रहा है.

वर्तमान में ONDC पर काम कर रही कुछ कंपनियों में Dehlevery, Shiprocket, Meesho, Dunzo, Paytm और PhonePe शामिल हैं.


Edited by Vishal Jaiswal