अमिताभ बच्चन ने जलसा के बाहर काम कर रहे सफाईकर्मियों का आभार व्यक्त किया
अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने बंगले ‘जलसा’ के बाहर काम कर रहे अपने सफाईकर्मियों का आभार व्यक्त किया है।
मुंबई, अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने बंगले ‘जलसा’ के बाहर काम कर रहे अपने सफाईकर्मियों का आभार व्यक्त किया है।
बच्चन पिछले 38 वर्ष से हर रविवार को अपने प्रशंसकों का आभार व्यक्त करते हैं लेकिन लॉकडाउन के कारण कुछ महीनों से यह बंद हो गया है।
उन्होंने रविवार को अपने बंगले के बाहर सफाई कर रहे “शुभचिंतकों” की कुछ तस्वीरें सझा करते हुए कहा कि मिलने-जुलने का सिलसिला रुका नहीं है।
बच्च्न ने ट्वीटर पर लिखा,
“कौन कहता है कि रविवार को शुभचिंतकों से मुलाकातें बंद हो गई हैं जलसा गेट पर, ये देखिए।”
आपको बता दें कि इससे पहले बीग बी ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “चले भैया जिम”। हालांकि अमिताभ बच्चन ने अपने इसी ट्वीट में यह भी स्पष्ट कर दिया कि वो जिम के लिए बाहर नहीं जा रहे हैं, बल्कि जिम की सुविधा उनके घर पर ही मौजूद है।
Edited by रविकांत पारीक