Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

जिम जाने से पहले अमिताभ बच्चन ने पोस्ट की एक तस्वीर, साथ में ही दे दी ये सफाई

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर भी बताया था कि उनके 51 साल के फिल्मी करियर में अब वो एक और चुनौती का सामना करने जा रहे हैं।

तस्वीर- ट्विटर: @SrBachchan

तस्वीर- ट्विटर: @SrBachchan



लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव हैं। उनके ट्वीट्स लोगों को बेहद पसंद आते हैं। सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन अक्सर अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ लम्हे शेयर करते रहते हैं। ऐसी ही एक तस्वीर उन्होने ट्विटर पर शेयर की है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।


अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “चले भैया जिम”। हालांकि अमिताभ बच्चन ने अपने इसी ट्वीट में यह भी स्पष्ट कर दिया कि वो जिम के लिए बाहर नहीं जा रहे हैं, बल्कि जिम की सुविधा उनके घर पर ही मौजूद है।


तस्वीर में देखा जा सकता है कि घर पर रहते हुए भी अमिताभ बच्चन अपने चेहरे को ढके हुए हैं, जिससे कोरोना के इस दौर में लोगों के बीच एक सकारात्मक संदेश भी जा रहा है। अमिताभ बच्चन के ट्वीट्स पर लोग लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं और इस ट्वीट को लगातार रीट्वीट और लाइक कर रहे हैं।


गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन की अगली फिल्म गुलाबो सिताबो 12 जून को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ हो रही है। इस संबंध में अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर भी बताया था कि उनके 51 साल के फिल्मी करियर में अब वो एक और चुनौती का सामना करने जा रहे हैं।


देश में लॉकडाउन 4 कि तैयारी हो चुकी है, वहीं देश के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। खबर लिखे जाने तक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 86 हज़ार मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 30 हज़ार लोग इससे रिकवर भी हुए हैं।