रिक्शेवाले के इनोवेशन से खुश हुए आनंद महिंद्रा, उसे बनाएंगे कंपनी में एडवाइजर
महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने एक रिक्शा मालिक के इनोवेशन से खुश होकर उसे रिसर्च एंड डेवलपमेंट टीम में एडवाइजर के तौर पर जोड़ने का फैसला किया है।
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा अपने ट्विटर हैंडल से अक्सर लोगों द्वारा किए जा रहे इनोवेटिव कामों को पोस्ट कर उनकी सराहना करते हैं। इस बार उन्होने एक रिक्शा वाले के इनोवेशन से खुश होकर उसे अपने प्रोडक्ट डेवलपमेंट टीम में बतौर एडवाइजर रखने की पेशकश कर डाली है।
आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ई-रिक्शा का वीडियो शेयर किया गया है। इस ई रिक्शा की खास बात यह है कि इसे कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सिटिंग कंपार्टमेंट को चार भागों में बांटा गया है।
आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट में लिखा
“नई परिस्थितियों में खुद को बदलने और कुछ नया करने की हमारे लोगों की क्षमता मुझे हेमशा अचंभित करती है।”
इसी के साथ आनंद महिंद्रा ने उसी ट्वीट में महिंद्रा एंड महिंद्रा के एक्सिकिटिव डायरेक्टर को टैग करते हुए लिखा कि ‘हमें आर एंड डी और प्रोडक्ट डेवलपमेंट टीम के लिए यह शख्स बतौर एडवाइजर चाहिए।’
आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट को अब तक करीब 9 हज़ार बार रीट्वीट किया जा चुका है और 14 हज़ार से अधिक बार लाइक किया गया है।
इसी के साथ उनके ट्वीट के जवाब में लोग रिक्शा वाले के इनोवेशन के साथ ही आनंद महिंद्रा की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं।