आनंद महिंद्रा ने शेयर किया 94 साल की हरभजन का प्रेरणादायी वीडियो, बताया 'एंटरप्रेन्योर ऑफ द इयर'
आनंद महिंद्रा ने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें 94 साल की हरभजन कौर अपने काम और लगन से लोगों को प्रेरणा दे रही हैं। आनंद महिंद्रा ने हरभजन को एंटरप्रेन्योर ऑफ द इयर बताया है।
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा अक्सर अपने ट्वीटर पर प्रेरणादायी कहानियाँ शेयर करते रहते हैं, वहीं इस बार भी आनंद महिंद्रा ने एक ऐसी ही कहानी शेयर की है।
आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट में साथ ही लिखा है कि,
जब आप स्टार्टअप का नाम सुनते हैं तो आपके दिमाग में सिलिकन वैली या बेंगलुरु की तस्वीर सामने आती है। अब से इन 94 साल के वृद्ध महिला को भी जोड़ लीजिये, जिन्हे नहीं लगता है कि देर हो गई है। ये मेरी एंटरप्रेन्योर ऑफ द इयर हैं।
इस वीडियो को डॉक्टर मधु टेकचंदानी नाम के एक ट्वीटर यूजर ने ट्वीट किया है। आनंद महिंद्रा द्वारा रीट्वीट किए गए वीडियो में दिख रही महिला का नाम हरभजन कौर है। हरभजन कौर चंडीगढ़ की निवासी हैं। फिलहाल हरभजन कौर बेसन की बर्फी का निर्माण करती हैं, जिसकी बिक्री चंडीगढ़ की साप्ताहिक ओर्गेनिक मार्केट में होती है।
हरभजन कौर ने बर्फी का निर्माण 4 साल पहले शुरू किया था, तब यही बर्फी हरभजन कौर के जीवन की पहली कमाई का जरिया भी बनी थी। हरभजन कौर की बनाई बर्फी आज बाज़ार में हाथों-हाथ बिक जाती है।
हरभजन कौर की शुरुआती कहानी और भी अधिक खास है,
करीब चार साल पहले जब हरभजन कौर की बेटी ने उनकी इच्छा के बारे में पूछा था, तो हरभजन कौर ने कहा था कि जिंदगी में किसी भी तरह की कमाई न कर पाने का उन्हे मलाल है।
बेटी ने माँ की इच्छा पूरी करने के लिए उनका साथ देने का मन बनाया, जिसके बाद हरभजन कौर घर पर बर्फी का निर्माण करतीं, वहीं उनकी बेटी उस बर्फी को पास के ओर्गेनिक बाज़ार में बेंचने के लिए ले जाती। गौरतलब है कि हरभजन कौर ने बर्फी बनाने का यह हुनर अपने पिता से सीखा था।
बेहद कम समय में लोगों के बीच यह बेसन बर्फी काफी पॉपुलर होने लगी और हरभजन सिंह का यह कारोबार आगे बढ़ने लगा।
सफलता ने हरभजन कौर को हौसला दिया और उन्होने कदमों को और आगे बढ़ाने की ठानी। आज हरभजन कौर बेसन की बर्फी के साथ ही कई अन्य तरह के लज़ीज़ उत्पाद बना रही हैं। हरभजन कौर युवाओं समेत सभी लोगों के लिए प्रेरणाश्रोत बनी हुई हैं।