आंध्र प्रदेश की चीन से बाहर निकलने वाले निवेशकों को आकर्षित करने पर नजर
अमरावती (आंध्र प्रदेश), आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य में निवेश के लिये कंपनियों को आकर्षित करने के इरादे से कार्य बल का गठन किया है। कोविड-19 महामारी को देखते हुए भारत के वैश्विक निवेश को लेकर चीन के विकल्प के रूप में उभरने की संभावना के साथ आंध्र प्रदेश सरकार ने यह कदम उठाया है।
कार्यबल का अध्यक्ष उद्योग और आईटी मंत्री गौतम रेड्डी को बनाया गया है जबकि वरिष्ठ नौकरशाह इसके सदस्य हैं।
बृहस्पतिवार को जारी एक सरकारी आदेश के अनुसार,
‘‘कोरोना वायरस संकट के कारण उत्पन्न आर्थिक मसले और आपूर्ति श्रृंखला की बाधा को देखते हुए कई देशों ने चीन में अपने निवेश के बारे में पुनर्विचार करना शुरू कर दिया है।’’
विभिन्न रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि अमेरिका, दक्षिण कोरिया, जापान, ताइवान, वियतनाम, सिंगापुर समेत अन्य देश चीन की जगह अपनी आपूर्ति श्रृंखला का दायरा बढ़ा सकते हैं और भारत कारोबार करने के लिये एक वैकिल्पिक निवेश गंतव्य के रूप में उभर सकता है।
बयान के अनुसार,
‘‘कार्यबल दीर्घकालीन आधार पर निवेश आकर्षित करने के लिये एक मंच के रूप में काम करता रहेगा।’’
Edited by रविकांत पारीक