Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

मैक्सिको की एंड्रिया मेजा बनी 69वीं मिस यूनिवर्स, टॉप-5 में रही भारत की एडलिन कास्टलिनो

मेक्सिको की एंड्रिया मेजा को मिस यूनिवर्स 2020 का खिताब मिला है। वहीं भारत की तरफ से ताज की दावेदारी कर रहीं 22 वर्षीय एडलिन कास्टलिनो टॉप 5 में अपनी जगह बना पाईं।

मैक्सिको की एंड्रिया मेज़ा ने मिस यूनिवर्स का 69वां खिताब अपने नाम किया है। मेज़ा ने रविवार की रात को मिस ब्राजील को शिकस्त देकर यह ताज जीता है। वहीं भारत की तरफ से ताज की दावेदारी कर रहीं 22 वर्षीय एडलिन कास्टलिनो टॉप 5 में अपनी जगह बना पाईं। इस समारोह का ग्रैंड फिनाले फ्लोरिडा के सेमिनोल हार्ड रॉक होटल एंड कसीनो में आयोजित किया गया। 

इस समारोह की मेज़बानी ‘एक्सेस हॉलीवुड्स’ की मारियो लोपेज और अभिनेत्री, मॉडल तथा 2012 में मिस यूनिवर्स रह चुकी ओलिवियो कुल्पो ने की है।


एंड्रिया मेज़ा ने दुनियाभर की 73 केंडिडेट्स को हराते हुए 69वें मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम कर लिया। एंड्रिया मेज़ा को पूर्व मिस यूनिवर्स जोजिबिनी टूंजी ने विश्व सुंदरी का ताज पहनाया, इसके साथ ही एंड्रिया मैक्सिको की तीसरी महिला बन गई हैं, जिन्हें इस खिताब से नवाजा गया है।

मिस यूनिवर्स के खिताब से नवाजी जाने वाले एंड्रिया मेज़ा मैक्सिको की तीसरी महिला बन गई हैं। (फोटो साभार: WKYC)

मिस यूनिवर्स के खिताब से नवाजी जाने वाले एंड्रिया मेज़ा मैक्सिको की तीसरी महिला बन गई हैं। (फोटो साभार: WKYC)

मेज़ा के पास सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की डिग्री है।


टूंजी एक जनसंपर्क पेशेवर हैं। दक्षिण अफ्रीका की रहने वाली टूंजी मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली अश्वेत महिला हैं और उनके पास यह ताज दिसंबर 2019 से था, क्योंकि पिछले साल कोरोना महामारी के कारण इस प्रतियोगिता को रद्द कर दिया गया था।


पीटीआई-भाषा की एक रिपोर्ट के अनुसार, समारोह से पहले ‘मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन’ की अध्यक्ष पाउला एम शुगार्ट ने कहा कि उन्होंने इस प्रतियोगिता को सुरक्षित बनाने के लिए महीनों तक योजनाएं बनाई हैं और इस समारोह में वही दिशा-निर्देशों का अनुसरण किया गया है जो मेमफिस में नवंबर 2020 में मिस यूएसए के लिए आयोजित कार्यक्रम में लागू किए गए थे।


इस प्रतियोगिता में ब्राजिल की जूलिया गामा फर्स्ट रनरअप रहीं। वहीं पेरू की जेनिक मैकेटा सेकंड रनरअप रहीं। भारत की एडलिन कास्टलिनो थर्ड रनरअप और डोमिनिकन रिपब्लिक की किम्बर्ली जिमेनेज फोर्थ रनरअप बनीं।

भारत की तरफ से ताज की दावेदारी कर रहीं 22 वर्षीय एडलिन कास्टलिनो टॉप 5 में अपनी जगह बना पाईं (फोटो साभार: The Quint)

भारत की तरफ से ताज की दावेदारी कर रहीं 22 वर्षीय एडलिन कास्टलिनो टॉप 5 में अपनी जगह बना पाईं (फोटो साभार: The Quint)

अमर उजाला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रतियोगिता के अंतिम राउंड में एंड्रिया से सवाल किया गया कि अगर आप देश की नेता होतीं तो कोरोना वायरस महामारी से कैसे निपटती? इसके जवाब में एंड्रिया ने कहा,

"मेरा मानना है कि ऐसी कठिन परिस्थिति को संभालने का कोई एकदम सटीक तरीका नहीं है। हालांकि मैंने स्थिति बिगड़ने से पहले ही लॉकडाउन लगा दिया होता जिससे लोगों की जिंदगी बर्बाद नहीं होती। हम लोगों की जिंदगी इस तरह से बिखरते नहीं देख सकते और इसलिए मैंने शुरूआत से ही स्थिति को संभालने की कोशिश की होती।" 

अपने फाइनल स्टेटमेंट में, एंड्रिया को ब्यूटी स्टैंडर्ड के बारे में बात करने के लिए कहा गया था। उन्होंने कहा, "हम एक ऐसी सोसायटी में रहते हैं जो बहुत एडवांस है। जैसे-जैसे हम एक एडवांस सोसायटी हैं, वैसे ही हम स्टीरियोटाइप के साथ भी एडवांस हैं। मेरे लिए, सुंदरता न केवल आत्मा से आती है, बल्कि हमारे दिल से भी आती है और हम किस तरह से व्यवहार कर रहे हैं। कभी किसी को ये बताने की अनुमति न दें कि आप मूल्यवान नहीं हैं।"


आपको बता दें कि मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का प्रसारण 160 से ज्यादा क्षेत्रों एवं देशों में हुआ।