Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

सेना के जवान अपने फोन से डिलीट करेंगे फेसबुक समेत 89 ऐप्स, 15 जुलाई से पहले करना होगा आदेश का पालन

सेना के जवान अपने फोन से डिलीट करेंगे फेसबुक समेत 89 ऐप्स, 15 जुलाई से पहले करना होगा आदेश का पालन

Thursday July 09, 2020 , 2 min Read

सेना द्वारा ये बड़ा और महत्वपूर्ण कदम जवानों के फोन से संवेदनशील सूचनाओं के लीक होने से रोकने के लिए उठाया गया है।

mobile apps

(सांकेतिक चित्र)



चीन और भारत के बीछ सीमा पर बढ़े तनाव और भारत द्वारा बैन डाटा प्राइवेसी को लेकर उठाए गए महत्वपूर्ण कदम के बाद अब भारतीय सेना ने अपने जवानों से उनके फोन से 89 मोबाइल ऐप्स डिलीट करने के लिए कहा है।


इस आदेश के साथ सेना ने अपने जवानों के लिए ऐप्स की एक लिस्ट जारी की है, जिनमें फेसबुक, ट्रूकॉलर, इंस्टाग्राम और पबजी जैसे चर्चित ऐप्स भी शामिल हैं।


गौरतलब है कि सेना द्वारा ये बड़ा और महत्वपूर्ण कदम जवानों के फोन से संवेदनशील सूचनाओं के लीक होने से रोकने के लिए उठाया गया है।


जवानों को इसी के साथ टिंडर और हिंज और काउचसर्फिंग के साथ-साथ डेली हंट जैसे समाचार ऐप को हटाने के लिए भी कहा गया है।


इन ऐप्स को फोन से डिलीट करेंगे जवान (चित्र: सोशल मीडिया)

इन ऐप्स को फोन से डिलीट करेंगे जवान (चित्र: सोशल मीडिया)



ध्यान देने वाली बात ये है कि सेना ने 15 जुलाई को सुरक्षा बलों के जवानों के लिए अपने फोन से 89 ऐप हटाने की समय सीमा तय की है।


हालांकि इसके साथ जवान फिलहाल व्हाट्सएप, टेलीग्राम, सिग्नल, यूट्यूब और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप का उपयोग कर सकेंगे। इन ऐप्स का उपयोग करते हुए जवान सेना से जुड़ी अपनी पहचान को उजागर नहीं कर सकेंगे।


बीते कुछ सालों में ऐसी कई मामले सामने आए हैं जब बाहरी तत्वों के सेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारी जुटाने के लिए इन ऐप्स के माध्यम से जवानों से संपर्क साधने की कोशिश की है।