Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Yourstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

Arthan Finance ने सीरीज़ B फंडिंग राउंड में जुटाए 50 करोड़ रुपये

यह फंडिंग राउंड Arthan Finance को अपने एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) को बढ़ाने, अपने भौगोलिक पदचिह्न का विस्तार करने और एडवांस्ड AI और ML-आधारित अंडरराइटिंग सिस्टम में निवेश करने में मदद करेगा.

Arthan Finance ने सीरीज़ B फंडिंग राउंड में जुटाए 50 करोड़ रुपये

Tuesday June 11, 2024 , 3 min Read

स्वरोजगार करने वाले नैनो और माइक्रो ऑन्त्रप्रेन्योर्स को लोन देने वाली नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) Arthan Finance ने Incofin India Progress Fund और Michael & Susan Dell Foundation जैसे प्रमुख निवेशकों से 50 करोड़ रुपये जुटाए हैं. यह ताजा फंडिंग कंपनी के विस्तार और तकनीकी प्रगति को बढ़ावा देगी.

यह फंडिंग राउंड Arthan Finance को अपने एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) को बढ़ाने, अपने भौगोलिक पदचिह्न का विस्तार करने और एडवांस्ड AI और ML-आधारित अंडरराइटिंग सिस्टम में निवेश करने में मदद करेगा. ये टेक्नोलॉजी कंपनी की क्रेडिट जोखिम का आकलन करने और असंगठित क्षेत्र के लिए वित्तीय समाधान तैयार करने की क्षमता में सुधार करेगी, जिससे परिचालन को और सुव्यवस्थित किया जा सकेगा और ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाया जा सकेगा.

आज तक, Arthan Finance ने लगभग 83 करोड़ रुपये जुटाए हैं. पिछले फंडिंग राउंड में फाउंडर, एंजेल इन्वेस्टर और Michael & Susan Dell Foundation की भागीदारी देखी गई थी.

Arthan Finance के फाउंडर और डायरेक्टर कुणाल मेहता ने कहा, "यह फंडिंग हमारे विकास के अगले चरण के लिए महत्वपूर्ण है. हम अपनी तकनीकी क्षमताओं को बढ़ाने और वंचित क्षेत्रों में अधिक सूक्ष्म और लघु उद्यमों की सेवा करने के लिए अपनी पहुँच का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इंकोफिन और माइकल एंड सुसान डेल फाउंडेशन जैसे प्रतिष्ठित निवेशकों के साथ हमारी साझेदारी भारत में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के हमारे मिशन को मजबूत करती है.”

Arthan Finance वर्तमान में महाराष्ट्र, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में काम करता है, जो टियर II, III और IV शहरों में स्व-नियोजित नैनो और सूक्ष्म उद्यमों को विकास पूंजी प्रदान करता है. कंपनी ने 20,000 से अधिक उधारकर्ताओं को 500 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण वितरित किया है, जिसमें ऋण राशि 2,000 रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक है.

Arthan Finance के फाउंडर और सीईओ प्रवेश दाश ने कहा, “इंकोफिन का निवेश वंचित भारतीय एमएसएमई को तकनीक-सक्षम और किफायती ऋण लाने में Arthan Finance के लिए परिवर्तनकारी विकास को अनलॉक करेगा. इम्पैक्ट इन्वेस्टिंग में हमारे निवेशकों का अनुभव Arthan के दृष्टिकोण के अनुरूप है और भारत में एमएसएमई ऋण परिदृश्य को नया रूप देने के लिए अपार बाजार अवसरों का लाभ उठाने में हमारी मदद करेगा.”

Incofin में एशिया इक्विटी के पार्टनर और क्षेत्रीय निदेशक आदित्य भंडारी ने कहा, "Arthan में यह प्रदर्शित करने की जबरदस्त क्षमता है कि टेक्नोलॉजी और समावेशी वित्तीय सेवाओं के एक बेहतरीन मिश्रण के माध्यम से सामाजिक प्रभाव कैसे बढ़ाया जा सकता है. हमारा मानना ​​है कि Arthan Finance भारत की डिजिटल-आधारित एमएसएमई वित्तपोषण क्रांति में सबसे आगे रहने के लिए अच्छी स्थिति में है."

Michael & Susan Dell Foundation की इंडिया कंट्री डायरेक्टर गीता गोयल ने कहा, "Arthan Finance का अभिनव दृष्टिकोण परिचालन उत्कृष्टता, फिजिटल आउटरीच और अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से सामुदायिक उपस्थिति को जोड़ता है. उनकी AI और ML-आधारित अंडरराइटिंग कुशल जोखिम खोज और ऋण वितरण सुनिश्चित करती है, जो 11 मिलियन से अधिक नैनो उद्यमों की बेहद कम बैंकिंग सुविधा वाली आबादी की सेवा करती है, जिनकी अनुमानित ऋण मांग $25 बिलियन से अधिक है. Arthan जिन छोटे व्यवसायों को सशक्त बना रहा है, वे भारत के भविष्य के लिए एक बड़ा अवसर प्रस्तुत करते हैं."

यह भी पढ़ें
सेल्फ ड्राइविंग व्हीकल बनाने वाली कंपनी Swaayatt Robots ने जुटाए 4 मिलियन डॉलर