डिजिटल इंडिया के तहत अरुणाचल प्रदेश ई-विधान परियोजना हुई कागज रहित
अरुणाचल प्रदेश विधानसभा ई-विधान लागू करने के साथ ही सोमवार को कागज रहित हो गई। यह परियोजना डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत है। ई-विधान परियोजना लागू होने के साथ ही विधायक विधानसभा से जुड़ी हर जानकारी अपने लैपटॉप और टैबलेट पर हासिल कर सकते हैं।
ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश विधानसभा ई-विधान लागू करने के साथ ही सोमवार को कागज रहित हो गई। यह परियोजना डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत है।
बजट सत्र के पहले दिन सदन में बड़ी संख्या में विधायक कंप्यूटरों पर विशेषज्ञों से इस तकनीक का इस्तेमाल करने की जानकारी हासिल करते रहे।
ई-विधान परियोजना लागू होने के साथ ही विधायक विधानसभा से जुड़ी हर जानकारी अपने लैपटॉप और टैबलेट पर हासिल कर सकते हैं।
विधानसभा अध्यक्ष पासंग दोरजी सोना ने विधानसभा के सदस्यों से अपील की है कि वह अपनी तेजी बढ़ाने के लिए इस सॉफ्टवेयर से प्रशिक्षित हो जाएं।
अध्यक्ष ने कहा कि कागज रहित होना प्रकृति को सम्मान देने का प्रयास है।