FD पर 8.85% का शानदार ब्याज दे रहा बजाज फाइनेंस
फाइनेंशियल सर्विस ग्रुप बजाज फिनसर्व लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी बजाज फाइनेंस ने ज्यादातर अवधि की एफडी (FD) पर ब्याज दर में 0.60 प्रतिशत तक की वृद्धि की है.
पीटीआई-भाषा ने कंपनी के बयान का हवाला देते हुए बताया, सीनियर सिटीजन के लिए 25 से 35 महीने की अवधि के लिए एफडी पर 0.60 प्रतिशत और 18 से 24 महीने की अवधि की जमा पर 0.40 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है. यह वृद्धि तीन अप्रैल, 2024 से प्रभावी हैं.
गैर-वरिष्ठ नागरिकों के मामले में 25 से 35 महीने की अवधि के लिए जमा पर ब्याज 0.45 प्रतिशत और 18 से 22 महीने की अवधि के लिए ब्याज 0.40 प्रतिशत बढ़ाया गया है. वहीं 30 से 33 महीने की अवधि की एफडी पर ब्याज में 0.35 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है.
जमा स्वीकार करने वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) बजाज फाइनेंस के बयान के अनुसार सीनियर सिटीजन डिजिटल रूप से 42 महीने की अवधि के लिए खोली गयी एफडी पर 8.85 प्रतिशत तक और गैर-वरिष्ठ नागरिक 8.6 प्रतिशत तक ब्याज प्राप्त कर सकते हैं.
Edited by रविकांत पारीक