फरवरी में 10 दिन बंद रह सकते हैं बैंक, ये है छुट्टियों की लिस्ट
हर माह की तरह फरवरी माह में भी कुछ खास मौकों पर बैंक बंद रहने वाले हैं.
भले ही आज डिजिटल/इंटरनेट/मोबाइल बैंकिंग का दौर है लेकिन कुछ काम ऐसे हैं, जिनके लिए बैंक जाना ही पड़ता है. जिस दिन आप बैंक जा रहे हैं, उस दिन बैंक की छुट्टी (Bank Holiday) तो नहीं है, इसकी पहले से ही मालूमात जरूरी है. हर माह की तरह फरवरी माह में भी कुछ खास मौकों पर बैंक बंद रहने वाले हैं. इनमें माह के दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. आइए जानते हैं कि फरवरी 2023 में किन दिनों पर बैंक बंद रहने वाले हैं...
5 फरवरी - रविवार (पूरे देश में बैंक बंद)
11 फरवरी- माह का दूसरा शनिवार (पूरे देश में बैंक बंद)
12 फरवरी- रविवार (पूरे देश में बैंक बंद)
15 फरवरी- लुई-नगाई-नी, (मणिपुर में बैंक बंद)
18 फरवरी- महाशिवरात्रि (त्रिपुरा, मिजोरम, चंडीगढ़, तमिलनाडु, सिक्किम, असम, मणिपुर, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, नई दिल्ली, गोवा, बिहार, मेघालय को छोड़कर अन्य सभी जगह बैक बंद)
19 फरवरी- रविवार
20 फरवरी- राज्य दिवस (मिजोरम में बैंक बंद)
21 फरवरी- लोसर (सिक्किम में बैंक बंद)
25 फरवरी- माह का चौथा शनिवार
26 फरवरी- रविवार
छुट्टियों की दो कैटेगरी
बैंक ग्राहक यह याद रखे कि बैंकों की कुछ छुट्टियां 'राष्ट्रीय छुट्टी' श्रेणी के तहत हैं और कुछ छुट्टियां/त्योहार किसी राज्य या क्षेत्र विशेष से संबंधित रहते हैं. क्षेत्र विशेष से संबंधित छुट्टी पर केवल राज्य या क्षेत्र विशेष के बैंक बंद रहेंगे. इसलिए बैंक ग्राहक बैंक हॉलिडे लिस्ट चेक करके ही बैंक जाएं और समय से अपने काम खत्म कर लें. यह भी ध्यान रखें कि बैंक हॉलिडे पर सिर्फ बैंक की ब्रांच बंद रहती हैं. इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का काम बदस्तूर जारी रहता है.
फरवरी में आ रहा है बजट
1 फरवरी को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए केंद्रीय बजट (Union Budget 2023) पेश किया जाएगा. नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह अंतिम पूर्ण बजट होगा. निर्मला सीतारमण, वित्त मंत्री के तौर पर पांचवीं बार बजट पेश करेंगी. खबर है कि इस बार के बजट में वित्त मंत्रालय मध्यम वर्ग यानी मिडिल क्लास को लाभ देने वाले प्रस्तावों पर विचार कर रहा है. कहा जा रहा है कि वित्त मंत्रालय विभिन्न, सरकारी विभागों की तरफ से भेजे गए ऐसे प्रस्तावों पर विचार कर रहा है, जिनसे मध्यम वर्ग के बड़े भाग को लाभ पहुंचे. इसकी घोषणा बजट में की जा सकती है. इस बारे में डिटेल में जानने के लिए पढ़ें नीचे दी गई स्टोरी...