दिसंबर में 13 दिन बंद रहने वाले हैं बैंक, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
बैंक हॉलिडे लिस्ट चेक करके ही बैंक जाएं और समय से अपने काम खत्म कर लें.
दिसंबर 2022 में बैंक छुट्टियों के चलते 13 दिन बंद (Bank Holidays in October 2022) रह सकते हैं. इन छुट्टियों में महीने के दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. दिसंबर महीने में क्रिसमस, गुरु गोबिंद सिंह जयंती, न्यू ईयर ईव जैसे कई मौके आ रहे हैं, जिन पर बैंकों में छुट्टी रहेगी. हालांकि ध्यान रहे कि दिसंबर माह में देश में हर जगह बैंक 13 दिन बंद नहीं रहने वाले हैं.
दरअसल कुछ छुट्टियां राष्ट्रीय छुट्टी के श्रेणी में आती हैं. इसके अलावा कुछ छुट्टियां/त्योहार किसी राज्य या क्षेत्र विशेष से संबंधित होते हैं. इसलिए इन छुट्टियों पर बैंक हॉलिडे अलग-अलग राज्य के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं. इतना ही नहीं दिसंबर 2022 में देश में कई जगहों पर बैंक कुछ दिन लगातार बंद रह सकते हैं. इसलिए बैंक हॉलिडे लिस्ट चेक करके ही बैंक जाएं और समय से अपने काम खत्म कर लें.
किन तारीखों पर बंद हैं बैंक
3 दिसंबर 2022: सेंट जेवियर फीस्ट (गोवा में बैंक बंद)
4 दिसंबर 2022: रविवार (पूरे देश में बैंक बंद)
10 दिसंबर 2022: माह का दूसरा शनिवार (पूरे देश में बैंक बंद)
11 दिसंबर 2022: रविवार- (पूरे देश में बैंक बंद)
12 दिसंबर 2022: पा-तगान नेंगमिंजा संगमा (मेघालय में बैंक बंद)
18 दिसंबर 2022: रविवार (पूरे देश में बैंक बंद)
19 दिसंबर 2022: गोवा लिबरेशन डे (गोवा में बैंक बंद)
24 दिसंबर 2022: क्रिसमस और माह का चौथा शनिवार (पूरे देश में बैंक बंद)
25 दिसंबर 2022: रविवार (पूरे देश में बैंक बंद)
26 दिसंबर 2022: क्रिसमस सेलिब्रेशन/लोसूंग/नामसूंग (मिजोरम, सिक्किम, मेघालय में बैंक बंद)
29 दिसंबर 2022: गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्मदिन (चंडीगढ़ में बैंक बंद)
30 दिसंबर 2022: यू कियांग नंगवाह (मेघालय में बैंक बंद)
31 दिसंबर 2022: नए साल की पूर्व संध्या (मिजोरम में बैंक बंद)
बैंक हॉलिडे पर सिर्फ बैंक की ब्रांच बंद रहती हैं. नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का काम बदस्तूर जारी रहता है.
PNB में है खाता तो 12 दिसंबर से पहले करा लें यह काम, वर्ना रुक सकते हैं ट्रांजेक्शंस