Bank Holidays – नवंबर में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक, अभी से कर लें जरूरी कामों की प्लानिंग
अगले महीने यानी नवंबर में कुल 10 दिन ऐसे हैं, जब बैंकों की कामकाज ठप्प रहेगा.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) जनमानस की सुविधा के लिए हर महीने बैंकों में पड़ने वाली छुट्टियों (Bank Holiday) की सूची जारी करता है. इस सूची को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है.
अगले महीने यानी नवंबर में कुल 10 दिन ऐसे हैं, जब बैंक बंद रहेंगे. अक्तूबर का महीना बस खत्म ही होने वाला है. नवंबर में बैंकों के बंद रहने की वजह से आपके बहुत सारे जरूरी काम प्रभावित हो सकते हैं. इसलिए जरूरी है कि उन दिनों की लिस्ट बनाकर आप बैंक से जुड़े अपने जरूरी कामों की प्लानिंग अभी से कर लें.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने इस साल नवंबर के महीने में पड़ने वाली बैंक की छुट्टियों (Bank Holidays November 2022) की सूची जारी कर दी है. इस सूची के मुताबिक नवंबर के महीने में कुल 10 दिन बैंकों का कामकाज ठप्प रहेगा.
हालांकि बैंक हॉलीडे के दिन सिर्फ बैंक की ब्रांच बंद रहेगी. ऑनलाइन और डिजिटल बैंकिंग का काम पहले की तरह ही जारी रहेगा. इन दिनों में आप ATM से पैसे निकाल सकते हैं, मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं और ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक की छुट्टियों का दो श्रेणियों में बंटवारा किया है. ये श्रेणियां हैं रिअल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलीडे (Real Time Gross Settlement Holiday) और बैंक क्लोजिंग ऑफ अकाउंट्स (Banks Closing of Accounts) हैं.
कुछ छुट्टियां राष्ट्रीय छुट्टी के श्रेणी में आती हैं. इसके अलावा कुछ ऐसी छुट्टियां भी हैं, जो किसी राज्य विशिष्ट में ही होती हैं. महीने के प्रत्येक रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को सभी बैंकों में छुट्टी होती है.
कुछ बैंक हॉलीडे ऐसे भी होते हैं, जो बहुत कॉमन नहीं होते. इसलिए लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं होती. आपको इस परेशानी से बचाने के लिए हम यहां बैंक हॉलीडे की लिस्ट दे रहे हैं. इस लिस्ट के मुताबिक आप बैंक से जुड़े अपने कामों की प्लानिंग एडवांस में कर सकते हैं.
नवंबर माह में कुल 10 दिन बंद रहेंगे बैंक
- - 1 नवंबर 2022 – कन्नड़ राज्योत्सव/कुट- बेंगलूरु और इंफाल में बैंक बंद
- 6 नवंबर 2022 – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 8 नवंबर 2022 – गुरुनानक जयंती/कार्तिका पूर्णिमा/रहास पूर्णिमा/वांगला फेस्टिवल अगरतला, शिलांग, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, तिरुवनंतपुरम, बेंगलूरु, कोच्ची, पणजी और पटना को छोड़कर अन्य सभी जगहों पर बैंक बंद
- 11 नवंबर 2022 – कनकदासा जयंती/वांग्ला फेस्टिवल- बेंगलूरु और शिलांग में बैंक बंद
- 12 नवंबर 2022 – शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)
- 13 नवंबर 2022 – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 20 नवंबर 2022 – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 23 नवंबर 2022 – सेंग कुत्सनेम- शिलांग में बैंक बंद
- 26 नवंबर 2022 – शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
- 27 नवंबर 2022 – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
Edited by Manisha Pandey