बैंक ऑफ बड़ौदा ने FD पर 0.35% तक बढ़ाया ब्याज, ये हैं नए रेट
बैंक की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, नई दरें 28 जुलाई 2022 से प्रभावी हैं.
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने 2 करोड़ रुपये से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposits) पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. यह बढ़ोतरी विभिन्न मैच्योरिटी पीरियड्स पर 0.35 प्रतिशत तक की है. बैंक की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, नई दरें 28 जुलाई 2022 से प्रभावी हैं.
बैंक ऑफ बड़ौदा ने 7 दिन से लेकर 45 दिन तक की अवधि वाली FD पर ब्याज दर को 2.80 प्रतिशत से बढ़ाकर 3 प्रतिशत कर दिया है. 46 दिन से लेकर 180 दिन तक की अवधि वाली FD पर ब्याज को बढ़ाकर 4 प्रतिशत सालाना कर दिया गया है. पहले यह ब्याज दर 3.80 प्रतिशत थी. 181 दिन से लेकर 270 दिनों तक की FD पर ब्याज दरें में सबसे ज्यादा 0.35 प्रतिशत की वृद्धि की गई है, जिसके बाद इस मैच्योरिटी पीरियड पर ब्याज दर 4.30 प्रतिशत से बढ़कर 4.65 प्रतिशत सालाना हो गई है.
इन मैच्योरिटी पीरियड्स के ब्याज में भी बदलाव
271 दिन और इससे ज्यादा लेकिन 1 साल से कम अवधि वाली FD पर ब्याज दर को 0.25 प्रतिशत बढ़ाकर 4.65 प्रतिशत सालाना कर दिया गया है. पहले यह ब्याज 4.40 प्रतिशत सालाना था. 1 साल वाली FD पर ब्याज दर को 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.30 प्रतिशत सालाना कर दिया गया है. वहीं 3 साल से ज्यादा से लेकर 10 साल तक अवधि वाली FD पर ब्याज को 5.35 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.50 प्रतिशत सालाना कर दिया गया है. 1 साल से लेकर 2 साल तक अवधि वाली FD पर ब्याज में कोई बदलाव नहीं है.