Income Tax Return Filing: बचे हैं केवल दो दिन, जानें अब तक कितनों ने भर दिया ITR
सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान लोगों को राहत देने के मकसद से पिछले दो वित्त वर्ष के दौरान आयकर रिटर्न भरने की समयसीमा बढ़ायी थी.
देश में वित्त वर्ष 2021-22 का इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2022 है. आयकर नियमों के अनुसार उन व्यक्तिगत करदाताओं के लिये 2021-22 के आयकर रिटर्न भरने की समयसीमा 31 जुलाई है, जिनके पिछले वित्त वर्ष के खातों के ऑडिट की जरूरत नहीं है. अभी तक देश में 4 करोड़ से ज्यादा इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किए जा चुके हैं. यह बात इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) के एक ट्वीट से सामने आई है. आयकर विभाग का कहना है कि 28 जुलाई 2022 तक देश में 4.09 करोड़ ITR फाइल किए गए. 36 लाख से ज्यादा ITR अकेले 28 जुलाई को फाइल हुए.
सरकार की ओर से कहा जा चुका है कि ITR फाइलिंग की आखिरी तारीख बढ़ाने को लेकर विचार नहीं किया जा रहा है. इसका अर्थ यह है कि वित्त वर्ष 2021-22 का इनकम टैक्स रिटर्न बिना किसी पेनल्टी के फाइल करने का मौका 31 जुलाई 2022 तक ही है. इसके बाद आप पर 5000 रुपये तक की पेनल्टी या लेट फीस लगेगी. अगर आपने अभी तक अपना आईटीआर फाइल नहीं किया है तो बाकी बचे दिनों में जल्द से जल्द अपना ITR फाइल करें.
पिछले दो वित्त वर्ष बढ़ी थी डेडलाइन
सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान लोगों को राहत देने के मकसद से पिछले दो वित्त वर्ष के दौरान आयकर रिटर्न भरने की समयसीमा बढ़ायी थी. लेकिन इस बार सरकार ऐसा करने के मूड में अभी तक नहीं है. राजस्व सचिव तरूण बजाज कह चुके हैं कि 31 जुलाई 2022 की समयसीमा आगे बढ़ाने पर विचार नहीं किया जा रहा है. हालांकि विभिन्न तबकों से इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग की डेडलाइन आगे बढ़ाने की मांग की जा रही है. यह मांग टैक्सपेयर्स के साथ-साथ टैक्स प्रोफेशनल्स भी कर रहे हैं. इस बीच कई लोग इनकम टैक्स पोर्टल के ऑपरेशंस में दिक्कतों की शिकायत भी कर रहे हैं.
इस बार आखिरी दिन 1 करोड़ रिटर्न फाइल होने का अनुमान
वित्त वर्ष 2020-21 के लिए करीब 5.89 करोड़ आयकर रिटर्न भरे गये थे. पिछले साल सरकार ने रिटर्न भरने की समयसीमा 31 दिसंबर तक बढ़ाई थी. पिछली बार 9.10 प्रतिशत रिटर्न अंतिम दिन भरे गये थे. पिछले साल अंतिम दिन 50 लाख रिटर्न दाखिल किए गए थे. इस बार सरकार का अनुमान है कि अंतिम तारीख पर एक करोड़ रिटर्न फाइल किए जाएंगे.