HDFC Bank समेत इन 3 बैंकों ने भी कर्ज दरें 0.35% तक बढ़ाईं, ये हैं नई रेट
इससे दोनों बैंकों में MCLR से जुड़ा कर्ज महंगा हो जाएगा.
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda), इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) और निजी क्षेत्र के HDFC Bank ने कर्ज दरों को बढ़ा दिया है. बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 0.35 प्रतिशत तक की वृद्धि की है, जबकि HDFC बैंक और IOB ने MCLR को 0.25 प्रतिशत तक बढ़ाया है. इससे तीनों बैंकों में MCLR से जुड़ा कर्ज महंगा हो जाएगा. MCLR पर बेस्ड नया लोन लेने वालों को तो कर्ज वर्तमान की तुलना में महंगा मिलेगा ही, साथ ही MCLR पर बेस्ड लोन लिए हुए मौजूदा बॉरोअर्स के लिए भी EMI बढ़ जाएगी.
बैंक ऑफ बड़ौदा ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया है कि नई दरें 12 जनवरी 2023 से प्रभावी होंगी. बढ़ोतरी के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा की नई MCLR इस तरह हैं...
HDFC बैंक की नई MCLR
HDFC बैंक की नई MCLR 7 जनवरी 2023 से प्रभावी हैं और इस तरह हैं...
इंडियन ओवरसीज बैंक
इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने शेयर बाजारों को दी गई जानकारी में बताया है कि नई MCLR 10 जनवरी 2023 से प्रभाव में आएंगी. IOB ने विभिन्न अवधि के लिए MCLR दर बढ़ाई है. नई दरें इस तरह हैं...
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पिछले साल मई से प्रमुख नीतिगत दर रेपो (Repo Rate) में 2.25 प्रतिशत की वृद्धि की है. 7 दिसंबर, 2022 को रेपो दर में अंतिम बार 0.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी. वर्तमान में रेपो रेट 6.25 प्रतिशत है. रेपो रेट वह दर है जिस पर केंद्रीय बैंक RBI (Reserve Bank of India), बैंकों को कर्ज देता है.
ये बैंक भी बढ़ा चुके हैं लोन रेट
जनवरी 2023 की शुरुआत के बाद से अब तक इन दो बैंकों के अलावा कुछ और बैंक भी लोन रेट में इजाफा कर चुके हैं. पंजाब नेशनल बैंक (PNB), ICICI बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक भी इस लिस्ट में शामिल हैं. पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने 1 जनवरी 2023 से बेस रेट को बढ़ाकर 9 प्रतिशत सालाना कर दिया. पहले यह 8.80 प्रतिशत सालाना थी. वहीं MCLR में 0.40 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की. बैंक ऑफ इंडिया ने MCLR में 0.15 प्रतिशत तक और ICICI बैंक ने MCLR में 0.25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है और नई दरें 1 जनवरी 2023 से प्रभावी हैं. इंडियन बैंक, MCLR में 0.25 प्रतिशत तक की वृद्धि कर चुका है और नई दरें 3 जनवरी 2023 से प्रभावी हैं.