Brands
YSTV
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Yourstory
search

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

Videos

ADVERTISEMENT
Advertise with us

Battery Smart ने प्री-सीरीज़ बी फंडिंग राउंड में जुटाए 33 मिलियन डॉलर

ताजा फंडिंग राउंड में Battery Smart के मौजूदा निवेशकों, Tiger Global और Blume Ventures के साथ-साथ नए निवेशकों, The Ecosystem Integrity Fund (EIF) और British International Investment (BII) की भागीदारी देखी गई.

Battery Smart ने प्री-सीरीज़ बी फंडिंग राउंड में जुटाए 33 मिलियन डॉलर

Thursday July 06, 2023 , 3 min Read

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर के लिए भारत के सबसे बड़े और सबसे तेजी से बढ़ते बैटरी स्वैपिंग नेटवर्क में से एक Battery Smart ने गुरुवार को घोषणा की है कि कंपनी ने अपने प्री-सीरीज़ बी राउंड में 33 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई है. ताजा फंडिंग राउंड में Battery Smart के मौजूदा निवेशकों, Tiger Global और Blume Ventures के साथ-साथ नए निवेशकों, The Ecosystem Integrity Fund (EIF) और British International Investment (BII) की भागीदारी देखी गई. अतिरिक्त पूंजी का उपयोग कंपनी 2025 तक अपने नेटवर्क में 100K ग्राहकों को जोड़ने और अपने कारोबार का विस्तार करने के लिए करेगी.

 

जून 2022 में, Battery Smart ने Blume Ventures और Orios Ventures की भागीदारी के साथ, Tiger Global के नेतृत्व में सीरीज ए फंडिंग राउंड में 25 मिलियन डॉलर जुटाए थे. तब से, कंपनी ने अपने रेवेन्यू और कस्टमर बेस में 6 गुना वृद्धि देखी है, जिससे 25 शहरों में 600+ स्वैप स्टेशनों को शामिल करते हुए एक विशाल नेटवर्क तैयार हुआ है. अब तक, कंपनी ने 12 मिलियन से अधिक बैटरी स्वैप पूरा कर लिया है और उस संख्या को दोगुना करने की कोशिश कर रही है.

 

इस अवसर पर Ecosystem Integrity Fund के मैनेजिंग पार्टनर डेविन व्हाटली ने कहा, “हम Battery Smart के साथ साझेदारी करके उत्साहित हैं, एक ऐसी कंपनी जिसके इनोवेटिव बिजनेस मॉडल ने प्रभावशाली और टिकाऊ विकास को सक्षम किया है. हम Battery Smart के बढ़ते साझेदार और ड्राइवर समुदाय को सशक्त बनाने और भारत को 2070 तक शुद्ध-शून्य उत्सर्जन (net-zero emissions) के लक्ष्य को हासिल करने में मदद करने के उनके मिशन में पुलकित और सिद्धार्थ के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं."

 

Battery Smart के को-फाउंडर और सीईओ पुलकित खुराना ने कहा, “हम अपनी यात्रा में EIF और BII का स्वागत करते हुए रोमांचित हैं और Tiger Global और Blume Ventures के निरंतर समर्थन के लिए आभारी हैं, जो हमें भारत का सबसे बड़ा बैटरी स्वैपिंग नेटवर्क बनाने में सक्षम बनाता है. टियर 1, 2 और 3 शहरों में 25,000 सक्रिय ग्राहकों के साथ, हम शुद्ध-शून्य उत्सर्जन की दिशा में भारत के प्रयास का समर्थन करते हुए अपने ESG उद्देश्यों को सुदृढ़ करने के इच्छुक हैं. यह निवेश हमारे स्टेशन भागीदारों और ड्राइवरों की आजीविका को बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है, जिससे उन्हें भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर बदलाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सशक्त बनाया जा सके."

 

Tiger Global के सिंगापुर के हेड दीप वर्मा ने कहा, "हम पुलकित, सिद्धार्थ और पूरी Battery Smart टीम और इलेक्ट्रिक व्हीकल अपनाने को सरल बनाने और तेज करने और स्वच्छ परिवहन के उनके मिशन के पीछे निवेश जारी रखने के लिए उत्साहित हैं."

Battery Smart भारत में बैटरी स्वैपिंग के आंदोलन में सबसे आगे रहा है. इसका बैटरी-एज-ए-सर्विस मॉडल दो मिनट से कम समय में टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर ईवी के लिए इंटरऑपरेबल बैटरी स्वैपिंग को सक्षम बनाता है और उपभोक्ता द्वारा वहन किए जाने वाले अग्रिम निवेश को 40% तक कम कर देता है.

रिपोर्ट के अनुसार, घरेलू ईवी बाजार के 2029 तक 113.99 बिलियन डॉलर के बाजार आकार तक पहुंचने का अनुमान है. ईवी अपनाने में वृद्धि के साथ, भारतीय ईवी और क्लाइमेट टेक सेक्टर में निवेश का प्रवाह जारी है.

यह भी पढ़ें
ईवी स्टार्टअप VEGH ने प्री-सीरीज़ राउंड में जुटाए 5 मिलियन डॉलर