Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Yourstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

ब्यूटी ब्रांड Beautywise ने सीड फंडिंग राउंड में जुटाए 6.5 करोड़ रुपये

इस फंडिंग का उपयोग ब्यूटी और वेलनेस को फिर से परिभाषित करने वाले क्रांतिकारी प्रोडक्ट लॉन्च करने, टीम के विस्तार और वैश्विक बाजार में ब्यूटीवाइज की उपस्थिति को मजबूत करने में किया जाएगा.

ब्यूटी ब्रांड Beautywise ने सीड फंडिंग राउंड में जुटाए 6.5 करोड़ रुपये

Monday February 26, 2024 , 3 min Read

ब्यूटी इंडस्ट्री में उभरती हुई कंपनी Beautywise (ब्यूटीवाइज) ने अपने सीड फंडिंग राउंड में 6.5 करोड़ रुपये हासिल किए हैं. इसके प्रोडक्ट 500 से अधिक फार्मेसियों में उपलब्ध हैं और पूरे भारत में 150 से अधिक स्किन क्लीनिकों द्वारा समर्थित हैं. Beautywise की शुरुआत अनुषा चौहान और श्रेयांश चौहान ने 2021 में की थी.

हाल ही में संपन्न हुई सीड फंडिंग राउंड का नेतृत्व AC Ventures, Fluid Ventures, Real Time Angel Fund (RTAF) और GSF ने मिलकर किया. इस राउंड में LetsVenture Angel Fund की भी भागीदारी देखी गई और प्रमुख निवेशकों ने भी भाग लिया - जैसे कि - Indiamart के फाउंडर दिनेश अग्रवाल; Bharat Matrimony के फाउंडर मुरुगावेल जानकीरमन; Shiprocket के को-फाउंडर अक्षय गुलाटी; Country Delight के को-फाउंडर और सीईओ चक्रधर गाडे; Absolute के फाउंडर और सीईओ अगम खरे; V3 Ventures के को-फाउंडर और Dr. Vaidya's (acquired) के फाउंडर अर्जुन वैद्य; Yum! Foods के पूर्व एमडी संदीप कोहली; Lifelong के को-फाउंडर भरत कालिया; Ethera के फाउंडर और सीईओ नितिन गुप्ता; Ocimum partners के संस्थापक सदस्य और Meru Cabs के पूर्व सीईओ सिद्धार्थ पाहवा; Keventers के निदेशक अगस्त्य डालमिया और अमन अरोड़ा.

कंपनी ने Beautywise के दृष्टिकोण को गति देने के लिए Associated Capsule Group (ACG) द्वारा रणनीतिक निवेश भी हासिल किया. Capinity Partners ने इस राउंड में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

इस फंडिंग का उपयोग ब्यूटी और वेलनेस को फिर से परिभाषित करने वाले क्रांतिकारी प्रोडक्ट लॉन्च करने, टीम के विस्तार और वैश्विक बाजार में Beautywise की उपस्थिति को मजबूत करने में किया जाएगा. गौरतलब है कि Beautywise को नवंबर 2023 में Estée Lauder Beauty & You पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

Beautywise की फाउंडर अनुषा चौहान ने इस उपलब्धि के बारे में अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, "ब्यूटी और फैशन इंडस्ट्री से होने के नाते, मैं प्रभावी, टिकाऊ समाधान खोजने के महत्व को समझती हूं जो आपको भीतर से बदल देते हैं. Beautywise सप्लीमेंट्स के माध्यम से, हम सिर्फ एक ब्रांड खड़ा नहीं कर रहे हैं; हम पोषण में विश्वास और पारदर्शिता की दिशा में एक आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं. यह फंडरेज़ हमारे स्किन-साइंस-बेस्ड, रिजल्ट-ओरिएंटेड फॉर्मूलेशन के जरिए लोगों को उनकी प्रामाणिक सुंदरता और वेलनेस प्राप्त करने के लिए सशक्त बनाने के हमारे दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम का प्रतिनिधित्व करता है."

Beautywise के फाउंडर और सीईओ श्रेयांश चौहान ने कहा, "Beautywise का दृढ़ विश्वास है कि उचित रूप से दिया गया पोषण लक्षित त्वचा और बालों की समस्याओं को प्रभावी ढंग से हल कर सकता है. यह फंडिंग हमें क्रांतिकारी प्रोडक्ट तैयार करने में सक्षम बनाएगी और हमारी टीम और खुदरा उपस्थिति का विस्तार होगा. इस फंडिंग उपयोग वैश्विक बाजार में Beautywise की उपस्थिति को मजबूत करने के लिए बाजार अनुसंधान करने, डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क बनाने और प्रचार गतिविधियों को लागू करने के लिए भी किया जाएगा."