Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

बायोटेक स्टार्टअप Cambrian Bioworks ने जुटाई 12 करोड़ रुपये की सीड फंडिंग

इस सीड फंडिंग राउंड की अगुआई ईरानी फैमिली ऑफिस ने की, जिसने दुनिया भर में कई प्राइवेट वेंचर में निवेश किया है. इस राउंड में Cambrian Bioworks के सीईओ और को-फाउंडर वैभव हेगड़े ने भी हिस्सा लिया.

बायोटेक स्टार्टअप Cambrian Bioworks ने जुटाई 12 करोड़ रुपये की सीड फंडिंग

Wednesday August 28, 2024 , 2 min Read

बेंगलुरु स्थित बायोटेक स्टार्टअप Cambrian Bioworks ने अपने सीड फंडिंग राउंड में $1.45 मिलियन (12 करोड़ रुपये) हासिल किए हैं. इस राउंड की अगुआई ईरानी फैमिली ऑफिस ने की, जिसने दुनिया भर में कई प्राइवेट वेंचर में निवेश किया है. इस राउंड में Cambrian Bioworks के सीईओ और को-फाउंडर वैभव हेगड़े ने भी हिस्सा लिया.

स्टार्टअप तेजी से फैल रहे नेक्स्ट-जेनरेशन सीक्वेंसिंग (NGS) और मॉलिक्यूलर डायग्नोस्टिक मार्केट के लिए अत्याधुनिक समाधान मुहैया करता है.

Cambrian Bioworks की स्थापना साल 2020 में वैभव हेगड़े, रोहित असिल और राघव श्रीधर ने मिलकर की थी. Cambrian के प्रोडक्ट्स का उपयोग ऑन्कोलॉजी, जीनोमिक्स, दुर्लभ रोग परीक्षण और AMR का पता लगाने में किया जाता है.

मुख्य निवेशक का प्रतिनिधित्व करने वाले Kyra Ventures के हरि प्रसाद ने कहा, “हम भारत में मेडिकल डायग्नोस्टिक्स को आगे बढ़ाने के Cambrian के मिशन का समर्थन करने के लिए बहुत उत्साहित हैं. यह टीम ऐसे प्रोडक्ट्स तैयार कर रही है जो हेल्थकेयर सेक्टर में मूलभूत समस्याओं का समाधान करते हैं.”

Cambrian Bioworks के सीईओ और को-फाउंडर वैभव हेगड़े ने कहा, “कैंसर की देखभाल में सटीक निदान, रोग उपप्रकार और थेरेपी चयन के लिए मॉलिक्यूलर डायग्नोस्टिक्स महत्वपूर्ण है. यह फंडिंग हमारी यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.”

यह फंडिंग Cambrian Bioworks के ऑटोमेटेड मॉलिक्यूलर डायग्नोस्टिक्स प्लेटफ़ॉर्म के विकास को गति देगी, अनुसंधान और विकास (R&D) प्रयासों को बढ़ावा देगी, टीम का विस्तार करेगी और अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों में प्रवेश का समर्थन करेगी.

यह ख़बर Cambrian के न्यूक्लिक एसिड एक्सट्रैक्शन प्लेटफ़ॉर्म, Manta के हाल ही में लॉन्च होने के बाद आई है. Manta अस्पतालों और प्रयोगशालाओं में जीनोमिक्स और PCR टेस्टिंग के लिए उच्च-गुणवत्ता वाला DNA/RNA प्रदान करता है. Manta के जरिए Cambrian का लक्ष्य लिक्विड बायोप्सी टेस्टिंग और टारगेटेड सिक्वेंसिंग के लिए ऑटोमेटेड डिवाइसेज तक अधिक से अधिक पहुँच को सक्षम करना है.

यह भी पढ़ें
99 Pancakes को मिली 20 करोड़ रु की फंडिंग; 200 नए आउटलेट खोलने की योजना