एयरटेल भी ला रहा है अपनी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप, पहले व्यवसायों के लिए उपलब्ध होगी सेवा!

एयरटेल भी ला रहा है अपनी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप, पहले व्यवसायों के लिए उपलब्ध होगी सेवा!

Monday July 06, 2020,

2 min Read

देश में लोकप्रिय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप ज़ूम पर उठे गंभीर सवालों के बाद इसके विकल्प को लेकर चर्चा तेज़ है।

airtel

सांकेतिक चित्र



कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रभाव के बीच अब भारती एयरटेल भी जल्द ही एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप लांच कर सकती है, जो प्राथमिक तौर पर स्टार्टअप और व्यवसायों को ध्यान में रखकर बनाई गई है।


इकॉनोमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो यह पेड सेवा पहले व्यवसायों को ध्यान में रखकर उतारी जा रही है, लेकिन मांग के आधार पर इसे सामान्य ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध कराया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार एयरटेल जल्द ही इसे लांच कर सकता है।


इस एकीकृत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में एयरटेल हार्डवेयर, कनेक्टिविटी और प्लेटफ़ॉर्म का संयोजन भी प्रदान कर सकता है। हालांकि यह भी तय है कि एयरटेल की इस ऐप को बाज़ार में कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा।


एयरटेल की इस ऐप को सीधी टक्कर ज़ूम, गूगल हैंगआउट, माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के साथ रिलायंस के जियो मीट से मिलेगी। गौरतलब है कि रिलायंस ने अपनी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप 'जियो मीट' को कुछ दिन पहले ही लांच किया है, जिसमें 24 घंटे लंबी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा दी गई है।


इसके पहले सरकार की तरफ से लोकप्रिय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप ज़ूम पर यूजर की निजता को लेकर गंभीर सवाल उठाए गए थे, जिसके बाद देश में ज़ूम के विकल्प पर चर्चा काफी तेज हो गई है।


रिपोर्ट के अनुसार एयरटेल की यह वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग सेवा मोबाइल और डेस्कटॉप पर उपलब्ध होगी और इसमें नवीनतम एईएस 256 एन्क्रिप्शन और प्रमाणीकरण की कई लेयर होंगी।