Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

Bharti Hexacom के IPO को मिला 1.12 गुना सब्सक्रिप्शन

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, भारती हेक्साकॉम को शुरुआती शेयर बिक्री में 4,12,50,000 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 4,62,41,546 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं.

Bharti Hexacom के IPO को मिला 1.12 गुना सब्सक्रिप्शन

Friday April 05, 2024 , 1 min Read

भारती हेक्साकॉम के आईपीओ को निर्गम के दूसरे दिन गुरुवार को 1.12 गुना बोलियां मिलीं. यह नए वित्त वर्ष 2024-25 का पहला आईपीओ है. एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, भारती हेक्साकॉम को शुरुआती शेयर बिक्री में 4,12,50,000 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 4,62,41,546 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं.

खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की श्रेणी को 1.15 गुना, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 1.71 गुना बोलियां मिलीं. वहीं, पात्र संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 82 प्रतिशत आवेदन मिले. भारती एयरटेल की इकाई भारती हेक्साकॉम ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से लगभग 1,924 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी ने आईपीओ के लिए 542-570 रुपये का मूल्य दायरा तय किया है.

भारती हेक्साकॉम का आईपीओ पूरी तरह बिक्री पेशकश (OFS) पर आधारित है. इसलिए इससे होने वाली आमदनी का कोई हिस्सा कंपनी को नहीं मिलेगा. फिलहाल, प्रवर्तक भारती एयरटेल के पास 70 प्रतिशत हिस्सेदारी है और शेष 30 प्रतिशत हिस्सेदारी टेलीकॉम कंसल्टेंट्स इंडिया के पास है. कंपनी को ऊपरी मूल्य दायरे पर आईपीओ से 4,275 करोड़ रुपये आने की उम्मीद है.


Edited by रविकांत पारीक