500 महिला केंद्रित दुपहिया वाहनों के साथ बाइक रेंटल स्टार्टअप eBikeGo ने मारी B2C मार्केट में एंट्री
अमृतसर के स्टार्टअप eBikeGo ने B2C (बिजनेस टू कंज्यूमर) मार्केट में एंट्री मारी है। इस अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से स्टार्टअप ने पिंक नाम के महिला आधारित टू व्हीलर्स की एक सीरीज की शुरुआत की है। पहले चरण में इस इको-फ्रेंडली ई-मोबिलिटी उपक्रम ने 500 इलेक्ट्रॉनिक दुपहिया वाहनों से नई सर्विस की शुरुआत की है।
कंपनी के फाउंडर और सीईओ इरफान खान ने कहा,
'हम महिलाओं के सशक्तिकरण में विश्वास करते हैं जो कि स्थाई विकास के लक्ष्य को पाने के लिए बहुत जरूरी है। हमें लीडर के तौर पर महिलाओं की जरूरत है क्योंकि काम के प्रति उनकी लगन, पैशन और कमिटमेंट हमारे समाज के लिए एक प्रेरणा स्रोत है।'
स्टार्टअप का कहना है कि नए वाहनों में कई फीचर्स हैं। स्पीड 40 किमी/घंटा होना और 90 मिनट में 80% तक चार्ज होने जैसे फीचर्स के कारण स्टार्टअप को उम्मीद है कि यह नई सेवा ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की ट्रांसपोर्ट संबंधी समस्याओं का समाधान करने में मदद करेगी।
एक स्टेटमेंट में कंपनी ने कहा,
'इस बाइक को महिलाओं के आराम को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। सुरक्षा हमारी पहली प्रायोरिटी है। हालांकि हमने इसमें मोबाइल चार्जर, एसओएस, बच्चों के लिए हारनेस, परिवार से संपर्क करने की ऐक्सेस जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। यह नई सेवा अधिकतर महिलाओं के लिए कारगर साबित होगी क्योंकि अपने बच्चों को स्कूल लाना और ले जाना उनका रोज का काम है।'
इसके अलावा लगभग 40 फीसदी स्टूडेंट्स अपनी हायर स्टडी का प्लान वहां पर उपलब्ध परिवहन के साधनों को देखकर बनाते हैं। eBikeGo के दुपहिया वाहन 4000 रुपये मासिक रेंटल पर किराए पर लिए जा सकते हैं। कंपनी ने यह भी कहा कि 36 फीसदी महिलाएं केवल परिवहन के साधनों की अनुपलब्धता के कारण ही घर के आसपास कम पैसों वाली नौकरी करने के लिए तैयार होती हैं।
स्टार्टअप ने कहा,
'हम इसी बात का समाधान खोज रहे हैं जहां महिलाओं को परिवहन के साधनों की अनुपलब्धता के कारण अपने मनचाहे काम से समझौता ना करना पड़े। इस नए पिंक लॉन्च की मदद से महिलाएं सुविधाजनक ढंग से, वहन करने लायक परिवहन के साधन का चुनाव और किसी भी तरह के उत्पीड़न के डर बिना काम कर सकेंगी।'
नवंबर 2019 में इस स्टार्टअप ने Buddy स्टार्टअप की अगुवाई में हुए फंडिंग राउंड में 3 लाख डॉलर जुटाए थे। इस कंपनी के क्लायंट्स में जोमैटो, ऊबर ईट्स, स्विगी, फ्लिपकार्ट, देलहीवेरी, रैपिडो और निंजाकार्ट्स जैसी कंपनियां शामिल हैं। eBikeGo को उम्मीद है कि साल 2020 में वह 69 नई कंपनियों से साझेदारी करेगा और डिलिवरी के उद्देश्य से 30,000 नए इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल्स के एक बेड़े को मार्केट में उतारेगा।