शेयर बाजार के लिए 'ब्लैक मंडे', सेंसेक्स 1457 अंक लुढ़ककर बंद; LIC शेयर 700 रुपये से भी नीचे
सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, ICICI बैंक, TCS, NTPC, इन्फोसिस और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में प्रमुख रूप से गिरावट रही.
घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में सोमवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली. BSE Sensex 1,457 अंक का गोता लगाकर बंद हुआ. NSE Nifty भी लुढ़क कर 15,774 के स्तर पर आ गया. वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के साथ विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से पूंजी निकासी जारी रहने से बाजार में गिरावट आई. अमेरिका में महंगाई दर (US Inflation Rate) 40 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गई है. इससे फेडरल रिजर्व (Fed Reserve) द्वारा पॉलिसी रेट में बढ़ोतरी किए जाने की संभावना और प्रबल हो गई है. अमेरिकी शेयर बाजारों का हाल बुरा रहा, जिसका असर अन्य वैश्विक बाजारों और भारत के शेयर बाजारों पर भी पड़ा.
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,456.74 अंकों की गिरावट के साथ 52,846.70 पर बंद हुआ. पूरे दिन के कारोबार में इसने 53,207.54 का उच्च स्तर और 1700 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 52,527.08 का निचला स्तर छुआ. सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, ICICI बैंक, TCS, NTPC, इन्फोसिस और भारतीय स्टेट बैंक () में प्रमुख रूप से गिरावट रही. नेस्ले को छोड़कर बाकी सभी 29 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक के शेयर 5 प्रतिशत से ज्यादा टूटकर बंद हुए हैं. सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज में भारी बिकवाली का असर दिखा.
Nifty50 का हाल
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 427.40 अंकों की गिरावट के साथ 15,774.40 पर बंद हुआ. निफ्टी पर सभी सेक्टोर इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए हैं. सबसे ज्यादा 3.97 प्रतिशत की गिरावट मीडिया शेयरों में और 3.85 प्रतिशत की गिरावट मेटल शेयरों में दर्ज की गई. निफ्टी पर नेस्ले इंडिया और बजाज ऑटो टॉप गेनर्स रहे. दूसरी ओर बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक और हिंडाल्को टॉप लूजर्स रहे.
वैश्विक बाजारों की स्थिति
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक भी भारी नुकसान में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी दोपहर कारोबार में गिरावट का रुख था.
LIC का शेयर 700 रुपये से भी नीचे
LIC के शेयर में सोमवार को 5.85 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 668.20 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. ट्रेडिंग के दौरान यह 666.90 रुपये के स्तर तक भी आ गया था, जो कि इसका 52 सप्ताह का निचला स्तर है. एलआईसी का मार्केट कैप घटकर 4,22,636.35 करोड़ रुपये पर आ गया है.