IPL 2023-27: 44 हजार करोड़ में बिके TV-डिजिटल मीडिया राइट्स
खबर है कि IPL मीडिया राइट्स के लिए बोली दो मीडिया हाउसेज ने जीती है. एक ने टीवी के लिए और दूसरे ने डिजिटल के लिए.
IPL (Indian Premier League) के 2023-2027 साइकिल के लिए भारत उपमहाद्वीप के लिए मीडिया राइट्स की बिक्री 44,075 करोड़ रुपये में हुई है. न्यूज एजेंसी ANI की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि यह मीडिया राइट्स वैल्यू 410 मैचों के लिए है. सोमवार को IPL मीडिया राइट्स की नीलामी का दूसरा दिन था. रिपोर्ट के मुताबिक, टीवी राइट्स वाला पैकेज ए 23,575 करोड़ रुपये में बिका, तो डिजिटल राइट्स वाला पैकेज बी 20,500 करोड़ रुपये में बिका है. ये मीडिया राइट्स आने वाले 5 सालों के लिए हैं. टीवी राइट्स को प्रति मैच 57.5 करोड़ रुपये में तो वहीं डिजिडल राइट्स को प्रति मैच 50 करोड़ रुपये में बेचा गया है.
खबर है कि IPL मीडिया राइट्स के लिए बोली दो मीडिया हाउसेज ने जीती है. एक ने टीवी के लिए और दूसरे ने डिजिटल के लिए. एक रिपोर्ट के मुताबिक, पैकेज बी के लिए विनर वायकॉम 18 रही है, जबकि पैकेज ए के लिए विनर को लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. अब पैकेज सी और डीज के लिए बिडिंग हो रही है.
IPL 2018-22 के मुकाबले ढाई गुना ज्यादा है वैल्यू
2023-27 के लिए IPL मीडिया राइट्स की वैल्यू, साल 2017 में स्टार इंडिया द्वारा IPL 2018-22 साइकिल के लिए चुकाई गई वैल्यू से ढाई गुना से भी ज्यादा है. IPL 2018-22 साइकिल में टीवी व डिजिटल मीडिया राइट्स 16,347.5 करोड़ रुपये में बिके थे. इस बार टीवी और डिजिटल राइट्स दोनों को मिलाकर कंबाइंड प्रति मैच वैल्यू 107.5 करोड़ रुपये रही. इस वैल्यू की वजह से IPL, प्रति मैच वैल्यू के मामले में NFL और English Premier League के साथ, सभी स्पोर्ट्स में हाइएस्ट ब्रैकेट में आ गया है. 2018-22 के लिए IPL राइट्स डील में कंबाइंड प्रति मैच वैल्यू 54.23 करोड़ रुपये रही थी.
पैकेज सी और डी में क्या
पूरी प्रक्रिया चार पैकेज में बंटी हुई थी. पैकेज ए, भारत उपमहाद्वीप के लिए टीवी ब्रॉडकास्ट को लेकर था, वहीं पैकेज बी डिजिटल ब्रॉडकास्ट के लिए था. पैकेज सी हर सीजन में डिजिटल स्पेस के लिए 18 चुनिंदा गेम्स को लेकर था. पैकेज डी में विदेशी बाजारों के लिए सभी गेम्स, टीवी व डिजिटल राइट्स दोनों के लिए रहेंगे. हर पैकेज के लिए सभी बिडर्स ने अलग-अलग बोलियां लगाईं. नियमों के तहत IPL, पैकेज ए विनर को डिजिटल-राइट्स श्रेणी में सबसे अधिक बोली लगाने वाले के साथ पैकेज बी के लिए प्रतिस्पर्धा करने का ऑटोमेटिक अधिकार देगा. अगर पैकेज ए का विनर ज्यादा बोली लगा देता है तो पैकेज बी के लिए उच्चतम बोली के उपरोक्त आंकड़े को संशोधित किया जा सकता है.