CAA को लेकर दो धड़ों में बंटा बॉलीवुड, दोनों तरफ से सामने आ रही हैं प्रतिक्रियाएँ
नागरिकता संसोधन कानून को लेकर देश भर में बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बॉलीवुड के प्रबुद्ध लोगों का एक धड़ा जहां CAA के विरोध में खड़ा है, वहीं कुछ हस्तियाँ सीएए के समर्थन में खड़ी नज़र आ रही हैं।
नागरिकता संसोधन कानून (CAA) को लेकर देश भर में बड़ी संख्या में लोग विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। लोग इस कानून को लोकतन्त्र के खिलाफ बता रहे हैं। इन विरोध प्रदर्शन के बीच प्रबुद्ध वर्ग का गण कहे जाने वाले बॉलीवुड से भी कई हस्तियाँ सामने आकर खुलकर अपनी बात रख रही हैं।
बॉलीवुड के कई निर्माता-निर्देशक व अभिनेता हैं, जिन्होने इस एक्ट का जमकर विरोध किया है। विरोध करने के साथ ही वे सभी लगातार सरकार पर निशाना भी साध रहे हैं।
सितारों की बात करें तो सीएए के विरोध में ये सभी अपनी राय मुखर होकर सबके सामने रख रहे हैं। कुछ समय पहले ट्वीटर को अलविदा कहने के बाद सीएए के विरोध में निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप ने फिर से ट्वीटर पर वापसी की और अपनी बात सबके सामने रखी।
सीएए के विरोध में मुंबई के क्रांति मैदान में प्रदर्शन का आयोजन किया गया था। इस मौके पर बॉलीवुड के तमाम सितारों ने अपनी उपस्थिती दर्ज़ कराई।
सीएए के विरोध में लगातार सरकार पर निशाना साधने वाली इन हस्तियों में अनुराग कश्यप, महेश भट्ट, फरहान अख़्तर, हुमा कुरैशी, नीरज घायवान, वरुण ग्रोवर, ओम प्रकाश मेहरा व अनिभाव सिन्हा समेत कई बड़े नाम शामिल हैं।
सीएए का विरोध करते हुए अनुराग कश्यप ने अपने ट्वीटर पर लिखा, "किसी को इतना भी मत डराओ, डर ही ख़त्म हो जाए।" साथ ही कश्यप ने इस दौर को एमरजेंसी का नाम दे दिया।
अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने भी सीएए को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि,
"जब अपने देश में नागरिक मर रहे हों, तब आप शरणार्थियों को नागरिकता देने का दावा नहीं कर सकते हैं।"
सीएए को लेकर बॉलीवुड की अन्य हस्तियों की चुप्पी पर निर्देशक अनुभव सिन्हा ने तीखा प्रहार करते हुए ट्वीट किया,
बॉलीवुड के जाने माने स्क्रीन रायटर सुधीर मिश्रा ने अपने ट्वीटर हैंडल से लिखा कि- "एक ख़याल को बचाने के लिए लड़ रहे हैं ये नौजवान, सवाल करने के हक़ का लिए लड़ रहे हैं ये नौजवान।"
मुंबई के क्रांति मैदान पर कल सम्पन्न हुए प्रदर्शन के दौरान की एक तस्वीर अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने अपने ट्वीटर हैंडल से पोस्ट की, जिसमें वो एक बच्ची के साथ दिख रहीं हैं, जिसके हाथ में एक तख्ती है, जिस पर संदेश लिखा हुआ है। हुमा ने शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुए विरोध प्रदर्शन को लेकर मुंबई पुलिस को धन्यवाद भी कहा।
सीएए को लेकर बॉलीवुड दो खेमों में बंटा हुआ है। बॉलीवुड में कुछ हस्तियाँ ऐसी भी हैं, सीएए के समर्थन में अपनी बात रख रही हैं। अभिनेता परेश रावल लोगों से सीएए को लेकर जागरूक होने के लिए कह रहे हैं। परेश रावल ने कई ट्वीट करते हुए अपनी बात रखी-
इसी के साथ अभिनेत्री कंगना रनौत की बहन रंगोली ने ट्वीट करते हुए सरकार के समर्थन में लिखा-