'बेबी डॉल मैं सोने दी' सिंगर कनिका कपूर भी कोरोना से संक्रमित, हाल ही में लंदन से लौटी थीं
'बेबी डॉल मैं सोने दी', 'देसी लुक' जैसे गानों से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली सिंगर कनिका कपूर भी कोरोना वायरस (COVID-19) से संक्रमित हैं। वह हाल ही में लंदन की यात्रा से वापस आई थीं। इस बात की जानकारी खुद कनिका कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी। कनिका ने बताया कि वह पिछले 4 दिन से फ्लू से पीड़ित थीं। जब उन्होंने COVID-19 का टेस्ट करवाया तो वह पॉजिटिव आया है।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर मास्क पहने एक ग्लोब का फोटो पोस्ट करते हुए लिखा,
'सभी को नमस्ते, पिछले 4 दिनों से मुझे बुखार सा महसूस हो रहा था। मैंने जांच करवाई तो पता चला कि मैं COVID-19 पॉजिटिव हूं। मैं और मेरा परिवार फिलहाल पूरी तरह से क्वैरैंटिन (सबसे अलग) हैं। इससे निपटने के लिए मैं मेडिकल सलाह का पालन कर रही हूं। जिन लोगों के साथ मैं संपर्क में आई, उनकी भी मैपिंग चल रही है। 10 दिन पहले एयरपोर्ट पर मेरी रूटीन स्क्रीनिंग की गई थी लेकिन बुखार के लक्षण 4 दिन पहले दिखना ही शुरू हुए हैं।'
उन्होंने आगे लिखा,
'इस स्टेज पर मैं आप सभी से कहना चाहती हूं कि खुद को आइसोलेट करने की प्रैक्टिस करें और अगर कुछ संकेत दिखें तो टेस्ट करवाएं। मुझे हल्का बुखार और नॉर्मल फ्लू है। मैं ठीक हूं। हालांकि इस समय हम सभी को समझदार नागरिक होकर अपने आसपास के लोगों के बारे में सोचना चाहिए। हम इस स्थिति से बिना घबराए तभी निकल सकते हैं जब हम एक्सपर्ट्स के साथ लोकल, राज्य और केंद्रीय सरकारी निर्देशों का पालन करते हैं। सभी को अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं।'
हालांकि अब कनिका पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने अधिकारियों से जानबूझकर इस बात को छिपाया। इतना ही नहीं 15 मार्च को वह लखनऊ में आयोजित एक पार्टी में भी शामिल हुईं जिसमें बड़ी-बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। इन हस्तियों में राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, उनके बेटे दुष्यंत सिंह जैसे नाम शामिल थे। खबरों के मुताबिक यूपी के शाहजहांपुर से सांसद रहे कांग्रेस के जतिन प्रसाद और यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रकाश सिंह भी शामिल रहे।
इसके बाद वसुंधरा राजे ने ऐहतियातन तौर पर खुद को और बेटे को आइसोलेशन में रखा है। इस बारे में खुद वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर जानकारी दी। ट्वीट में वसुंधरा राजे ने लिखा,
'कुछ दिन पहले दुष्यंत और उनके ससुराल वालों के साथ मैं लखनऊ में एक डिनर पर गयी थी। कनिका कपूर, जो कि #Covid19 संक्रमित पाई गई हैं, वें भी उस डिनर में बतौर अतिथि मौजूद थीं। सावधानी के तौर पर मैं और दुष्यंत सेल्फ-आइसोलेशन में हैं और हम सभी आवश्यक निर्देशों का पालन कर रहे हैं।'
बात करें कोरोना की तो इस वक्त देश में कोरोना तीसरे स्टेज में आ रहा है। इस स्टेज में लोगों को सोशल डिस्टैंसिंग का खासतौर पर ध्यान रखना होता है। यानी कि भीड़भाड़ वाले स्थानों से दूर रहने का प्रक्रिया का। इसी के लिए पीएम मोदी ने भी लोगों से 22 मार्च (रविवार) को 'जनता कर्फ्यू' का पालन करने की अपील की। इसके अलावा पीएम ने लोगों से 'सोशल डिस्टैंसिंग' प्रक्रिया का पालन करने का अनुरोध किया।
अगर बात करें कोरोना संक्रमितों की तो अभी तक देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 200 के करीब पहुंच गई है। इसे देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के 4 बड़े शहरों मुंबई, पुणे, पिंचरी चिंचवाड़ और नागपुर को 31 मार्च के लिए 'लॉकडाउन' कर दिया है। इसके अलावा पीएम मोदी की 'जनता कर्फ्यू' अपील को मानते हुए डीएमआरसी ने भी तय किया है कि 22 मार्च को दिल्ली मेट्रो बंद रहेगी।