Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

ब्रेड ब्रांड The Health Factory ने सीड फंडिंग राउंड में जुटाए 29 करोड़ रुपये

2018 में विनय माहेश्वरी, मोहित सांखला और जोस वास्ट ने मिलकर The Health Factory की स्थापना की थी. ब्रांड स्वास्थ्य-केंद्रित ब्रेड बनाता और बेचता है. ताजा फंडिंग प्रोडक्ट डेवलपमेंट और रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) में The Health Factory के प्रयासों को गति देगी, जिससे नए प्रोडक्ट सेगमेंट तैयार होंगे.

ब्रेड ब्रांड The Health Factory ने सीड फंडिंग राउंड में जुटाए 29 करोड़ रुपये

Wednesday September 25, 2024 , 2 min Read

भारत के प्रमुख स्वास्थ्य-केंद्रित ब्रेड ब्रांड The Health Factory ने Peak XV के Surge (अर्ली-स्टेज स्टार्टअप्स के लिए स्केल-अप प्रोग्राम) की अगुआई में सीड फंडिंग राउंड में करीब 29 करोड़ रुपये ($3.5 मिलियन) जुटाए हैं.

2018 में विनय माहेश्वरी (Vinay Maheshwari) और मोहित सांखला (Mohit Sankhala) ने बेकरी एक्सपर्ट और मेंटर जोस वास्ट (Jos Vast) के साथ मिलकर The Health Factory की स्थापना की थी. ब्रांड ने भारत की पहली प्रोटीन ब्रेड और वेगन प्रोटीन ब्रेड के साथ-साथ अपनी लोकप्रिय जीरो मैदा ब्रेड के साथ खुद का नाम बनाया है. ब्रांड का दावा है कि सभी प्रोडक्ट केमिकल और प्रिजर्वेटिव फ्री हैं. The Health Factory के प्रोडक्ट मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, दिल्ली, चंडीगढ़, अहमदाबाद, लखनऊ, हैदराबाद और चेन्नई सहित प्रमुख शहरों में Zepto, Swiggy Instamart, और BlinkIt जैसे प्रमुख क्विक कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध हैं.

ब्रांड ने हाल ही में चंडीगढ़, अहमदाबाद, लखनऊ, चेन्नई और हैदराबाद में विस्तार किया है. अब इसका लक्ष्य टियर 1 और टियर 2 शहरों में और अधिक पैठ बनाना है, ताकि स्वास्थ्यवर्धक ब्रेड विकल्पों की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके. ताजा फंडिंग प्रोडक्ट डेवलपमेंट और रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) में The Health Factory के प्रयासों को गति देगी, जिससे नए प्रोडक्ट सेगमेंट तैयार होंगे. इसके अलावा, यह सामान्य और आधुनिक व्यापार चैनलों दोनों में अपनी खुदरा उपस्थिति का विस्तार करने की योजना बना रहा है. यह फंडिंग लॉजिस्टिक्स और ऑपरेशनल टेक्नोलॉजी को भी बढ़ाएगी, जिससे ब्रांड के तेज़ विकास का समर्थन करने के लिए सुव्यवस्थित प्रक्रियाएँ सुनिश्चित होंगी.

The Health Factory के फाउंडर विनय माहेश्वरी ने कहा, “हम अपने विकास के अगले चरण में प्रवेश करते समय कार्तिक मेहता और अली तम्बावाला, सुनील तुलसियानी के साथ Peak XV के Surge प्रोग्राम का समर्थन पाकर रोमांचित हैं. यह फंडिंग हमारी अपनी स्वास्थ्य-केंद्रित पेशकशों के साथ प्रमुख बाजारों में ब्रांड की पहचान बनाने में मदद करेगी. हमें कई टियर 1 और टियर 2 शहरों से दिलचस्पी देखने को मिली है, और यह फंडिंग हमें अधिक पिन कोड तक अपनी पहुँच का विस्तार करने की अनुमति देगी, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि हमारे प्रोडक्ट स्वास्थ्यवर्धक विकल्पों की तलाश करने वाले अधिक उपभोक्ताओं तक पहुँच सकें.”

ब्रांड का दावा है कि इसने पिछले 24 महीनों में बिक्री में 65 गुना वृद्धि के साथ कई गुना वृद्धि की है. यह फंडिंग ब्रांड के रिटेल सेगमेंट को बढ़ाने में महत्वपूर्ण होगी, जिससे The Health Factory के प्रोडक्ट देश भर में उपभोक्ताओं के लिए आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे.

यह भी पढ़ें
M2P Fintech ने सीरीज-डी फंडिंग राउंड में जुटाए 850 करोड़ रुपये