बजट 2021: देशभर के तमाम बड़े नेताओं की प्रतिक्रियाएं
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए केंद्रीय बजट पेश किया। आइये जानते हैं आम बजट को लेकर क्या रहीं देशभर के तमाम बड़े नेताओं की प्रतिक्रियाएं...
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए केंद्रीय बजट पेश किया। यह मोदी सरकार का नौवां बजट, और इस दशक का पहला बजट है। यह बजट पूरी तरह से पेपरलेस है।
आम जनता के लिये बजट की सॉफ्ट कॉपी ऑनलाइन उपलब्ध होगी। यह बजट एन्ड्रॉयड और आई ओ एस प्लेटफार्म पर मोबाइल ऐप यूनियन बजट के माध्यम से भी देखा जा सकता है। यह आम बजट ऐसे समय पेश हो रहा है, जब देश कोविड-19 संकट से उबरने का प्रयास कर रहा है।
आइये अब जानते हैं आम बजट को लेकर देशभर के तमाम बड़े नेताओं की प्रतिक्रियाएं कैसी रहीं...
बजट 2021 को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, "वर्ष 2021 का बजट असाधारण परिस्थितियों के बीच पेश किया गया है। इसमें यथार्थ का ऐहसास भी और विकास का विश्वास भी है। कोरोना ने दुनिया में जो प्रभाव पैदा किया, उसने पूरी मानव जाति को हिलाकर रख दिया है। इन परिस्थितियों के बीच, आज का बजट भारत के आत्मविश्वास को उजागर करने वाला है। और साथ ही दुनिया में एक नया आत्मविश्वास भरने वाला है।"
उन्होंने आगे कहा, "आज के बजट में आत्मनिर्भरता का विजन भी है और हर नागरिक, हर वर्ग का समावेश भी है। हम इस बजट में जिन सिद्धांतों को लेकर चले हैं, वो हैं- ग्रोथ के लिए नए अवसरों, नई संभावनाओं का विस्तार करना, युवाओं के लिए नए अवसरों का निर्माण करना। मानव संसाधन को एक नया आयाम देना। इनफ्रास्ट्रक्चर निर्माण के लिए नए नए क्षेत्रों को विकसित करना, आधुनिकता की तरफ आगे बढ़ना, नए सुधार लाना।"
बजट 2021 पर ट्वीटर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए देश के गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, "कोरोना महामारी में इस वर्ष का बजट बनाना निश्चित रूप से एक जटिल काम था। परन्तु @narendramodi जी के मार्गदर्शन में @nsitharaman जी ने एक सर्वस्पर्शी बजट पेश किया है। यह आत्मनिर्भर भारत, 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था, किसानों की आय दो गुना करने के संकल्प का मार्ग प्रशस्त करेगा।"
उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, "कोरोना महामारी के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था रिसेटिंग मोड में है, मुझे विश्वास है कि यह बजट भारत को इस अवसर का इस्तेमाल करके वैश्विक परिदर्श्य में मजबूती से उभरने में सहायक होगा और भारत दुनिया की सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बनेगा।#AatmanirbharBharatKaBudget"
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "मैं विशेष रूप से वित्त वर्ष 2021-22 के लिए रक्षा बजट को बढ़ाकर 4.78 लाख करोड़ रुपये करने के लिए प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को धन्यवाद देता हूं, जिसमें 1.35 लाख करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय शामिल है। रक्षा पूंजीगत व्यय में यह लगभग 19 प्रतिशत की वृद्धि है। यह 15 वर्षों में रक्षा के लिए पूंजी परिव्यय में सबसे अधिक वृद्धि है।"
उन्होंने आगे कहा, "भारत में आर्थिक सुधारों, रोजगार सृजन, पूंजी निर्माण और बुनियादी ढांचे के निर्माण पर विशेष ध्यान दिया गया है। सुशासन के 6 स्तंभों के आधार पर यह बजट भारत को समावेशी विकास और समृद्धि के एक नए युग में ले जाएगा। #AtmaNirbharBharatKaBudget"
केंद्रीय कानून और न्याय, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट किया।
रेल मंत्री, केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीटर पर लिखा, "आज का #AatmanirbharBharatKaBudget, उद्योगों, कृषि, MSMEs, इंफ्रास्ट्रक्चर सहित देश के समग्र विकास को सुनिश्चित करने वाला बजट है। ऐसे संतुलित और विकास को समर्पित बजट के लिये प्रधानमंत्री @NarendraModi जी, व वित्तमंत्री @NSitharaman जी को मेरी शुभकामनायें, और बधाई।"
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, "यह बजट आत्मनिर्भरता के साथ ही देश के प्रत्येक वर्ग, और क्षेत्र में प्रगति की गति को तेज करेगा, तथा नियमों व प्रक्रियाओं को सरल बनाते हुए देश में निवेशकों, व उद्योगों के साथ साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर सैक्टर में सकारात्मक परिवर्तन लायेगा।"
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट किया।
बजट 2021 को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, "सरकार लोगों के हाथों में पैसे देने के बारे में भूल गई। मोदी सरकार की योजना भारत की संपत्तियों को अपने पूंजीपति मित्रों को सौंपने की है।"
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बजट 2021 पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, "यह बजट चंद बड़ी कम्पनियों को फ़ायदा पहुंचाने वाला बजट है। ये बजट महंगाई के साथ आम जन-मानस की समस्याएं बढ़ाने का काम करेगा।"
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीटर पर लिखा, "यह जनविरोधी बजट है। वे हमेशा गलत बयान देते हैं। भारत का पहला पेपरलेस बजट लगभग हर क्षेत्र में बिका। बजट में असंगठित क्षेत्र के लिए कुछ भी नहीं है।"
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, "मानवता के लिए 'आत्मनिर्भर भारत' के उपहार स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन हेतु बजट में ₹35,000 करोड़ की घोषणा 'सर्वे सन्तु निरामया' की भावना का उदाहरण है। 'स्वस्थ भारत' के लिए समर्पित इस निर्णय हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं मा. वित्त मंत्री जी का हार्दिक आभार।"
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, "राजस्थान को केंद्रीय बजट से बहुत उम्मीदें थीं लेकिन प्रदेश की जनता को इससे निराशा हुई है। हमें उम्मीद थी कि बजट में पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा और हर घर नल योजना में राजस्थान को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।"
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के संवेदनशील नेतृत्व में भारत में विश्व का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान प्रारम्भ किया गया। हम उनके मार्गदर्शन में #COVID19 को समाप्त करने जा रहे हैं। वर्ष 2021-22 में वैक्सीनेशन के लिए रु. 35,000 करोड़ आवंटित किए गए हैं। #AatmanirbharBharatKaBudget"
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केन्द्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा, "मैं एक संतुलित बजट प्रस्तुत करने के लिये केन्द्र सरकार को बधाई देता हूं। कोविड-19 महामारी और राजस्व संग्रहण में दिक्कतों के बावजूद केन्द्र सरकार द्वारा संतुलित बजट पेश किया गया, यह स्वागत योग्य है।"
YourStory के बजट 2021 के मल्टीमीडिया कवरेज के लिए, YourStory के बजट 2021 पेज या budget.yourstory.com पर जाएँ।