इस बार शेयर बाजार चढ़ेगा या गिरेगा, जानिए पिछले 10 सालों में कैसी रही है स्टॉक मार्केट की चाल
बजट के दिन शेयर बाजार पिछले 10 सालों में 6 बार चढ़ा है, जबकि 4 बार गिरा है. इस बार बजट वाले दिन शेयर बाजार की चाल कैसी रहेगी, ये देखना दिलचस्प होगा.
हर साल 1 फरवरी को देश का बजट (Budget 2023) पेश होता है. इससे पहले शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. ऐसे में एक सवाल ये उठने लगता है कि बजट के दिन शेयर बाजार कैसा रह सकता है. अगर हम पिछले 10 सालों की बात करें उनमें कभी शेयर बाजार गिरा है तो कभी चढ़ा है. बजट के दिन शेयर बाजार पिछले 10 सालों में 6 बार चढ़ा है, जबकि 4 बार गिरा है. बजट का दिन शेयर बाजार के लिए सबसे खास रहता है. इस बार बजट वाले दिन शेयर बाजार की चाल कैसी रहेगी, ये देखना दिलचस्प होगा. आइए जानते हैं कि पिछले सालों में बजट के दिन शेयर बाजार की चाल कैसी रही.
बजट 2022
इस साल का बजट पेश होने वाले दिन बाजार में बढ़त देखने को मिली थी. सेंसेक्स करीब 95 अंकों की बढ़त दिखाते हुए बंद हुआ था. सेंसेक्स 57317.38 अंकों पर खुला था, जबकि शाम को 57412.35 अंकों पर बंद हुआ था.
बजट 2021
साल 2021 में बजट वाले दिन सेंसेक्स में करीब 5 फीसदी का तगड़ा उछाल देखा गया. शेयर बाजार में आई तेजी का यह सिलसिला अगले 6 दिनों तक चला था. उसके बाद शेयर बाजार में करेक्शन का दौर शुरू हुआ था. 22 फरवरी 2021 तक बाजार काफी हद तक करेक्ट हो गया था.
बजट 2020
आम बजट पेश होने के दिन साल 2020 में सेंसेक्स में करीब 2.42 फीसदी की गिरावट आई थी. हालांकि, अगले एक हफ्ते में ही बाजार में करीब 3.53 फीसदी का करेक्शन देखने को मिला.
बजट 2019
1 फरवरी, 2019 को उस वक्त के वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बजट पेश किया था. कारोबारी सत्र की समाप्ति पर सेंसेक्स में करीब 0.59 प्रतिशत की उछाल देखने को मिला था. उसके बाद भी अगले तीन दिन तक शेयर बाजार में तेजी बरकरार रही.
बजट 2018
तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने साल 2018 में अपना आखिरी यूनियन बजट पेश किया था. इसके बाद बाजार में गिरावट का दौर शुरू हो गया था. बजट वाले दिन बाजार करीब 1.29 प्रतिशत गिरा था. बजट पेश होने के बाद उसके अगले 3 दिन तक बजट में गिरावट का दौर जारी रहा.
बजट 2017
साल 2017 में उस वक्त के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट पेश किया था, जो शेयर बाजार को खूब पसंद आया. बजट पेश होने वाले दिन सेंसेक्स में लगभग 1.76 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली. वहीं सत्र समाप्त होने पर सेंसेक्स लगभग 1.82 प्रतिशत चढ़ गया.
बजट 2016
29 फरवरी 2016 को जब बजट पेश किया गया था तो वह शेयर बाजार को पसंद नहीं आया था. यही वजह थी कि बजट पेश होने वाले दिन सेंसेक्स में करीब 2.85 प्रतिशत की गिरावट देखने को मली. करीब 6 सत्रों तक गिरावट का सिलसिला जारी रहा, उसके बाद बाजार में बढ़त देखने को मिली.
बजट 2015
यह मोदी सरकार का पहला पूर्ण बजट था, जिसके पेश होने के बाद शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली. सेंसेक्स में करीब 0.48 प्रतिशत की तेजी देखी गई. इसके बाद भी शेयर बाजार में अगले 2 दिनों तक तेजी जारी रही.
बजट 2014
फरवरी 2014 में उस वक्त के वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने अंतरिम बजट पेश किया था, क्योंकि उसी साल आम चुनाव भी हुए थे. बजट के दिन शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी. बजट के बाद 2 दिन तक बाजार में तेजी का रुख ही रहा.
बजट 2013
बजट 2013-14 को तत्कालीन वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने पेश किया था. इस बजट के पेश होने के बाद बाजार करीब 1.87 फीसदी तक गिर गया. हालांकि, बंद होने से पहले सेंसेक्स में कुछ सुधार आया, लेकिन फिर भी सेंसेक्स 1.52 फीसदी की गिरावट के साथ ही बंद हुआ.