9 साल का बच्चा मरने के लिए मां से चाकू मांग रहा है, वजह जानकर सोचने को मजबूर हो जाएंगे
रैगिंग/बुलींग करने वालों को जितना कूल लगता है, झेलने वालों के लिए उतना ही कष्टदायक होता है। किसी को बुली करने का उस शख्स की जिंदगी पर कितना गहरा असर होता है, इसका ताजा उदाहरण ऑस्ट्रेलिया का एक 9 साल का बच्चा है। क्वेडन बेल्स नाम का यह बच्चा ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन के एक स्कूल में पढ़ता है। इस बच्चे का एक विडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल है। वायरल विडियो में बच्चा कहता है कि वह मरना चाहता है। वह सुसाइड करना चाहता है। इसकी वजह जानकर आप भी दुखी होंगे।
वजह है कि 9 साल के क्वेडन बेल्स के स्कूल में उसके बौनेपन को लेकर मजाक उड़ाया गया। बच्चा Achondroplasia नाम की बीमारी से पीड़ित है जिसके कारण वह बौना रह गया। अपने बौनेपन के कारण उसे इतना चिढ़ाया गया कि वह अपनी मां के सामने आकर मरने के लिए चाकू मांगने लगा। बच्चे का विडियो उसी की मां ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। बच्चे की मैं यर्राका बेल्स (Yarraka Bayles) ने फेसबुक लाइव किया और बच्चे के दुख के साथ अपने गुस्से को लोगों के सामने जाहिर किया। विडियो बहुत दर्दनाक है। पहले आप वह विडियो देखिए...
विडियो में देखा जा सकता है कि वह कार में बैठा है और जोर-जोर से रो रहा है। वह छटपटा रहा है। बैकग्राउंड में बच्चे की मां कहती दिख रही हैं,
'एक 9 साल के बच्चे पर बुलींग का यह असर होता है, जो स्कूल जाना चाहता है, शिक्षा लेना चाहता है, मौज करना चाहता है। लेकिन अचानक ऐसा होता है।'
बात करते-करते बच्चे की मां रोने लग जाती हैं। रोते-रोते वह कहती हैं,
'हम इसे और नहीं झेल सकते। हमें स्ट्रॉन्ग होना पड़ेगा। बुलींग से मेरा बच्चा सुसाइड करना चाह रहा है। यह केवल मेरे बच्चे के साथ ही नहीं हो रहा, कल को किसी नए बच्चे के साथ भी ऐसा होगा।'
विडियो के आखिर में वह कहती हैं,
'बुलींग के बारे में बात करने की जरूरत है। मैं भी वही कर रही हूं। बुलिंग को इग्नोर करके इसका समाधान नहीं मिलने वाला। जब भी ऐसा होगा मैं लाइव विडियो करूंगी ताकि आगे किसी बच्चे को इतना परेशान ना होना पड़े।'
विडियो वायरल होने के बाद से इसे कई नामी सेलिब्रिटीज ने शेयर किया है। कई फाउंडेशन बच्चे की मदद को आगे आए हैं। इस लिस्ट में जानेमाने हॉलिवुड ऐक्टर्स ह्यू जैकमैन और जैफ्री डीन मॉर्गन जैसे नाम शामिल हैं।
ह्यू जैकमैन ने एक विडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'क्वेडन तुम मुझमें अपना दोस्त देख सकते हो।' साथ ही उन्होंने एक विडियो पोस्ट किया विडियो में वह कहते हैं,
'क्वेडन, तुम बहुत मजबूत हो और तुम्हें मेरे रूप में एक दोस्त मिला है। सभी लोग समझें, प्लीज एक-दूसरे को लेकर उदार बनें। किसी को बुली करना या चिढ़ाना सही नहीं है। जिंदगी वैसे भी इतनी कठिन है। हम सभी को ध्यान रखना चाहिए कि हर एक शख्स किसी न किसी चीज से लड़ रहा है। इसलिए उदार बनें।'
देखिए ह्यू जैकमैन का विडियो...
जैकमन के अलावा एक और ऐक्टर जैफ्री डीन मॉर्गन ने विडियो रिप्लाइ करते हुए मेसेज दिया,
'मैं चाहता हूं कि तुम्हें पता कि तुम्हें मेरे रूप में एक दोस्त मिला है। मैं तुम्हारा फ्रेंड हूं। हालांकि तुम अभी तक मुझसे मिले नहीं हो लेकिन हम दोस्त बन सकते हैं। शायद तुम्हारी मां मुझे मैसेज भेज सकती हैं। यहां दुनियाभर में तुम्हारे बहुत सारे दोस्त हैं, भले ही तुम उनसे ना मिले हो। तुम्हारे साथ यहां पर हम हैं और यह तुम्हें यह पता होना चाहिए।'
देखें विडियो...
मशहूर कॉमेडियन ब्रैड विलियम्स भी क्वेडन की मदद के लिए आगे आए और उसके लिए 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम इकट्ठी की। उन्होंने अपने दो ट्वीट्स में लिखा,
'इस हादसे ने मुझे परेशान कर दिया। मैं इस (क्वेडन) परिवार से संपर्क साधने की कोशिश कर रहा हूं। अगर मेरा कोई भी ऑस्ट्रेलियन फैन इस परिवार को जानता हो तो प्लीज इस शानदार बच्चे को बताए कि मैं और दोस्तों की एक पूरी फौज जो इसको सपॉर्ट करना चाहती है, इसके साथ है।'
अपने दूसरे ट्वीट में ब्रैड ने लिखा,
'अपडेट! मैंने क्वेडन की मां से बात की है और उन्हें एक विडियो संदेश भेजा है। मैं इस बच्चे और इसकी मां को डिज्नीलैंड के एक टूर पर भेजने के लिए GoFundMe शुरू करने जा रहा हूं। उन सभी फैंस का धन्यवाद जिन्होंने इसमें साथ दिया। आइए क्वेडन को बताते हैं कि वह कितना शानदार बच्चा है।'
देखें ट्वीट...
शनिवार को क्वेडन को राष्ट्रीय रगबी लीग में इंडिजेनियस ऑल स्टार्स की टीम ने माओरी ऑल स्टार्स के खिलाफ अपने मैच में टीम को लीड करने लिए आमंत्रित किया।
हालांकि सोशल मीडिया पर अब एक और थ्योरी सामने आ रही है। कई लोग क्वेडन के 9 साल के होने पर सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि वह 18 साल का है और यह सब जानबूझकर किया गया स्टंट है।
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर क्वेडन के विडियो को करोड़ों बार देखा गया है। बाद में उनकी मां ने विडियो को फेसबुक से डिलीट कर दिया है। किसी को उसके रंग, रूप, शारीरिक बनावट के लिए चिढ़ाना और बुली करना अपने आप में एक गलत मानसिकता है और इसे खत्म करने की जरूरत है।
जिंदगी बहुत अनमोल है, अगर आप बुलींग का शिकार होते हैं तो अपना जीवन खत्म करने के बारे में ना सोचें। बुलींग के खिलाफ आवाज उठाएं। आप जैसे भी हैं, अपने आप में खास हैं। खुद से प्यार करें, अमेरिकन ऐक्ट्रेस Lucille Ball का एक कोट है कि Love yourself first and everything else falls into line. यानी कि सबसे पहले खुद से प्यार करो बाकी सब बाद में है।